भभुआ व मोहनिया में ऑटो चालकों से जबरन टैक्स वसूली, जताया विरोध

भुआ नगर पर्षद और मोहनिया नगर पंचायत सहित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्स के नाम पर किये जा रहे जबरन टैक्स वसूली का जिला ऑटो संघ ने जबर्दस्त आक्रोश जताया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:57 PM
an image

भभुआ सदर. भभुआ नगर पर्षद और मोहनिया नगर पंचायत सहित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्स के नाम पर किये जा रहे जबरन टैक्स वसूली का जिला ऑटो संघ ने जबर्दस्त आक्रोश जताया है. जबरन टैक्स वसूली के मामले पर जिला ऑटो संघ से जुड़े चालकों ने गुरुवार को बैठक की और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया. शहर के अंसार विला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष आरिफ अंसारी उर्फ सन्नी द्वारा की गयी. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि भभुआ और मोहनिया में नगरपालिका द्वारा ऑटो चालकों से 20 रुपये जबरन टैक्स वसूला जा रहा है. इसके अलावा भभुआ रोड रेलवे स्टेशन में भी पार्किंग शुल्क के रूप में 30 रुपये ले लिया जा रहा है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस और डायल 112 भी जगह-जगह ऑटो रोककर जुर्माना कर दिया जा रहा है. इसके चलते गरीब ऑटो चालकों का सड़क पर वाहन चलाना दुश्वार हो गया है और चालक इससे आजिज आ गये हैं. जिलाध्यक्ष का कहना था कि पटेल चौक पर अवैध रूप से बस खड़े होने के चलते भी ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिलती है. उनका कहना था कि इन समस्याओं को लेकर आज डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर ऑटो चालकों से जबरन टैक्स की वसूली और मनमानी पर रोक नहीं लगायी जाती है, तो मजबूर होकर ऑटो चालकों को धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. बैठक में शत्रुध्न कुमार, मिथलेश पासवान, मो दानिश, शमशाद, मीर अजीमुल्ला हक सहित अन्य ऑटो चालक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version