नगर पर्षद के अलावा अवैध स्टैंड बना कई जगहों पर वसूले जा रहे रंगदारी टैक्स
रविवार की शाम को जब एसपी ललित मोहन शर्मा अपने निजी काम से सादे लिबास में खरीदारी करने के उद्देश्य से इ-रिक्शा से निकले, तो शहर में टैक्स वसूली के नाम पर किस तरह से रंगदारी की जा रही इसका नजारा उन्होंने खुद अपनी आंखों के सामने देखा.
भभुआ कार्यालय. रविवार की शाम को जब एसपी ललित मोहन शर्मा अपने निजी काम से सादे लिबास में खरीदारी करने के उद्देश्य से इ-रिक्शा से निकले, तो शहर में टैक्स वसूली के नाम पर किस तरह से रंगदारी की जा रही इसका नजारा उन्होंने खुद अपनी आंखों के सामने देखा. लेकिन यह खेल बरसों से शहर में चल रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब एसपी द्वारा थाने को भेज कर टैक्स वसूली कर रहे 10 लोगों को पकड़वाया गया, तो उसमें एक लड़का ऐसा भी पकड़ा गया जिसके बारे में बताया गया कि वह नगर पर्षद की तरफ से टैक्स वसूलने के लिए जिसे टेंडर दिया गया है उसका आदमी नहीं है. बल्कि, वह बगैर रसीद के ही शहर के बिजली कॉलोनी के पास अवैध स्टैंड बना कर रंगदारी टैक्स वसूलने का काम करता है. उसे अवैध स्टैंड से चलने वाली हर गाड़ी से 10 से 20 रुपये कुछ लोगों द्वारा गिरोह बनाकर वसूला जाता है. बिजली कॉलोनी के पास से बगैर रसीद के मनमाने ढंग से टैक्स वसूली करने वाला युवक सूरज कुमार सारंगपुर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि उसके साथ चार अन्य और लोग हैं, जिनके द्वारा बिजली कॉलोनी स्टैंड से जो लोग भी गाड़ी खोलते हैं, उन्हें उसे पैसा देना पड़ता है. सबसे बड़ी बात है कि बिजली कॉलोनी के पास नगर पर्षद या प्रशासन की तरफ से कोई स्टैंड नहीं बनाया गया है, बल्कि कुछ लोगों का गिरोह वहां पर अवैध स्टैंड बनाकर प्रतिदिन रंगदारी टैक्स वसूलता है. एसपी ने जब अपनी आंखों से देखा कि इस तरह से शहर में रंगदारी टैक्स वसूला जा रहा है, तो वह अचंभित हो रहे हैं. लेकिन, यह खेल दिन के उजाले में प्रतिदिन शहर में लंबे समय से चल रहा है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है कि लाठी के दम पर शहर में टैक्स की वसूली की जा रही है. बल्कि इनका मनोबल इतना बढ़ गया कि अब कुछ लोगों द्वारा अवैध स्टैंड बनाकर नगर पर्षद के अलावा रंगदारी टैक्स वसूलने का काम किया जा रहा है. = शहर में कई जगहों पर वसूला जा रहा है रंगदारी टैक्स ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिजली कॉलोनी के पास ही अवैध स्टैंड बनाकर रंगदारी टैक्स वसूलने का काम किया जा रहा है, बल्कि यह वसूली शहर के चारों तरफ चल रहा है. भगवानपुर रोड में वन विभाग के आसपास भी अवैध स्टैंड बना कर वहां भी रंगदारी टैक्स वसूला जाता है. इसी तरह से शहर के पूर्व पोखरा के पास भी अवैध स्टैंड बना रंगदारी टैक्स वसूलने का खेल चल रहा है. कुछ लोगों द्वारा नगर पर्षद के नाम पर, तो कुछ लोगों द्वारा रंगदारी के रूप में टैक्स वसूली की जा रही है और इन सब के बीच कोई पीस रहा है तो गरीब इ- रिक्शा व ऑटो चलने वाले लोग या फिर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले गरीब लोग हैं. रंगदारी टैक्स को लेकर पहले ही दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी मार्च 2024 से पहले नगर पर्षद द्वारा टैक्स की वसूली विभागीय करायी जा रही थी. इस दौरान नगर पर्षद ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि नगर पर्षद के लोगों के अलावा कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से बगैर किसी रसीद के टैक्स की वसूली की जा रही है. नगर पर्षद ने प्राथमिक के आवेदन में बताया था कि शहर में कुछ लोग नगर पर्षद के समानांतर अवैध तरीके से टैक्स की वसूली करते हैं, जो पूरी तरह से रंगदारी टैक्स है. लेकिन, इन सब के बावजूद जब इन रंगदारी वसूलने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उनके हौसले और बुलंद हो गये और उनके द्वारा अब शहर के चारों तरफ नगर पर्षद के समानांतर अवैध स्टैंड बनाकर रंगदारी टैक्स वसूलने का काम किया जा रहा है. = गिरफ्तार सभी 10 लोगों को भेजा गया जेल अवैध वसूली करते हुए पकड़े गये लोगों में दीपक कुमार खरवार वार्ड एक, यशवंत पटेल सिकठी, सार्थक सिंह भेकास, नीतीश कुमार गवई मोहल्ला, शौकत अली जयप्रकाश चौक वार्ड तीन, संतोष कुमार वार्ड 25, भूपेंद्र कुमार अखिलासपुर, अखिलेश कुमार वार्ड 20, कविंद्र कुमार पटेल भभुआ वार्ड एक व बिजली कॉलोनी से बगैर रसीद के वसूली करते पकड़ा गया सूरज कुमार सारंगपुर का रहने वाला है. इन सभी लोगों पर भभुआ थाने में प्राथमिक दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनके पास से अवैध वसूली का 26500 रुपये व रसीद भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है