फकराबाद गोलीकांड के मुख्य आरोपित को जमशेदपुर से किया गिरफ्तार

तीन जनवरी को चैनपुर थानाक्षेत्र के फकराबाद गांव में आयोजित बर्थडे व बार गर्ल डांस पार्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता को पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो थानाक्षेत्र स्थित नीलगिरी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:08 PM

भभुआ सदर. तीन जनवरी को चैनपुर थानाक्षेत्र के फकराबाद गांव में आयोजित बर्थडे व बार गर्ल डांस पार्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता को पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो थानाक्षेत्र स्थित नीलगिरी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. धराये शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल और दो कारतूस व मोबाइल बरामद किया है. रविवार को एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि तीन जनवरी को फकराबाद गांव में आयोजित बर्थडे और बार गर्ल डांस पार्टी में हुए विवाद को लेकर चांद थानाक्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी के बेटे नौशाद अंसारी की फकराबाद तीनमुहानी पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के परिजन ने चैनपुर थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें गोली मारने वाले मुख्य आरोपित चैनपुर थानाक्षेत्र के लखमनपुर गांव निवासी भाई लाल बिंद के बेटे प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया था. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम में उनके अलावा चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, डीआइयू प्रभारी अवधेश कुमार के अलावा चैनपुर थाने के एएसआई प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार सहित पुलिस बल को शामिल किया गया था. टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक अभियुक्त ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. लेकिन घटना के बाद से ही मुख्य आरोपित प्यारेलाल उर्फ नेता फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना से जानकारी मिली कि मुख्य आरोपित प्यारेलाल घटना के बाद से झारखंड के जमशेदपुर शहर में छिपा हुआ है. इसके बाद तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त प्यारेलाल को जमशेदपुर के मानगो थानाक्षेत्र स्थित नीलगिरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि धराया बदमाश काफी शातिर है और इसके खिलाफ दुर्गावती और चैनपुर थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है. आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो कारतूस सहित मोबाइल बरामद किया गया है. = नरांव में पार्टी के दौरान रची गयी थी हत्या की साजिश प्रेसवार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि धराये बदमाश ने पूछताछ के क्रम में बताया कि फकराबाद में आयोजित बर्थडे और बार गर्ल डांस पार्टी से दो दिन पहले नये साल के जश्न में नरांव गांव में पार्टी आयोजित हुई थी. पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता और उसके साथियों के साथ मृतक नौशाद अंसारी के बीच काफी विवाद हुआ था और इस दौरान हथियार भी लहराये गये थे. इसी पार्टी के दौरान प्यारेलाल और उसके साथियों ने नौशाद की हत्या की साजिश रच डाली थी और इस विवाद के दो दिन बाद ही फकराबाद गांव निवासी अमित राम के बर्थडे पार्टी में बार गर्ल्स के साथ डांस और छेड़खानी को लेकर पुनः नौशाद अंसारी और प्यारेलाल उर्फ नेता के बीच विवाद हुआ और पार्टी खत्म होने के बाद फकराबाद तीनमुहानी के समीप दोनों के बीच विवाद और मारपीट हुई, इसी दौरान प्यारेलाल उर्फ नेता ने पिस्टल निकाल कर नौशाद को गोली मार दी थी. गोली मारे जाने से नौशाद की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद सभी आरोपित फरार हो गये थे. पुलिस ने इस दौरान घटनास्थल से आरोपित की बाइक बरामद की थी. एक अभियुक्त ने किया था न्यायालय में सरेंडर घटना के बाद पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी थी. इसी बीच नामजद रहे एक अभियुक्त ने पुलिस के गिरफ्तार करने के लाख प्रयास के बावजूद न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. जबकि, दो अभियुक्तों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि इस हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया गया है और घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version