श्राद्धकर्म में गांव गया पूरा परिवार, इधर चोरों ने किया पूरा घर साफ

थाना क्षेत्र के सिकरा मोड़ स्थित सरोज नगर नयी बस्ती स्थित एक बंद घर से चोर 24 हजार नकद सहित तीन लाख के गहने और साड़ी कपड़े ले उड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:34 PM

भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के सिकरा मोड़ स्थित सरोज नगर नयी बस्ती स्थित एक बंद घर से चोर 24 हजार नकद सहित तीन लाख के गहने और साड़ी कपड़े ले उड़े. घर का पूरा परिवार श्राद्धकर्म में अपने गांव गया हुआ था. इस मामले में नयी बस्ती निवासी बहादुर राम की पत्नी निर्मला देवी ने भभुआ थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह पति व बच्चों के साथ शनिवार नौ तारीख को अपने गांव नौउआझोटी गांव गयी हुई थी. गांव में शनिवार को उसके देवर का श्राद्धकर्म था. रविवार को सुबह जब वह सपरिवार अपने घर लौटी, तो देखा कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि चोर उसके घर में घुसकर रखे गये 24 हजार नकद रुपये सहित लगभग तीन लाख रुपये के गहने और साड़ी कपड़े आदि की चोरी कर ले गये हैं. इस मामले में पीड़ित महिला ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, पुलिस चोरी मामले की जांच में जुटी है. = छठ पर्व के बाद बढ़ गयी शहर में चोरी की घटनाएं गौरतलब है कि इस बार छठ पर्व के बाद से ही शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. छठ और इसके बाद शहर के तीन घरों से चोर नकदी सहित लाखों के गहने और साड़ी कपड़े उड़ा चुके है. शनिवार को सरोजनी नगर में हुई चोरी से पूर्व चोरों द्वारा शहर के पुलिस लाइन के पीछे स्थित वार्ड सात निवासी राकेश चंद्रवंशी के घर से 50 हजार नकद सहित लाखों रुपये के गहने और होम थियेटर, जमीन आदि के कागजात की चोरी कर ली गयी. घर का पूरा परिवार छठ मनाने के लिए सिवों गांव स्थित अपने ससुराल गया हुआ था. इसके अलावा शहर के वार्ड 25 दक्षिण मुहल्ले के रहनेवाले रामएकबाल सिंह के बेटे मोतीलाल के घर से चोर 85 सौ रुपये नकद सहित सोने-चांदी के गहने, सिलिंडर और जमीन जायदाद के कागजात ले उड़े है. = पुलिस कर रही गिरफ्तारी के लिये प्रयास इधर, शहर में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना था कि पुलिस चोरी मामले की जांच कर रही है. कुछ सुराग हाथ लगा है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version