करेंट लगने से किसान की मौत

सिझुआं गांव में धान का बिचड़ा देखकर लौट रहे थे किसान

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 9:16 PM

सिझुआं गांव में धान का बिचड़ा देखकर लौट रहे थे किसान भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में खेत में लगे धान का बिचड़ा देखकर लौटने के दौरान करेंट की चपेट में आने से 62 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. मृत किसान की पहचान गांव निवासी स्व दूधनाथ पासवान के बेटे रामाकांत पासवान के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतक के इकलौते पुत्र श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम करीब छह बजे गांव के पूर्वी छोर पर धान की खेती के लिए खेत में डाले गये बिचड़े को देखने के लिये गये थे. बिचड़े देखकर लौटने के क्रम में बधार में लगे ट्रांसफाॅर्मर के जर्जर तार की चपेट में आ गये. उन्हें ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे. घटना पर दुःख व्यक्त किया. पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इधर, सूचना पर पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version