24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से किसान की मौत

खेत में धारा प्रवाहित हाइ टेंशन तार की चपेट में आया

खेत में धारा प्रवाहित हाइ टेंशन तार की चपेट में आया भगवानपुर. थाना क्षेत्र की टोड़ी पंचायत अंतर्गत बभनी सिवान में विद्युत करण की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी. मृत किसान स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ अंटू सिंह बताया गया है. पता चला है कि मुन्ना सिंह प्रतिदिन सुबह में अपने गांव से बभनी सिवाना में कृषि कार्य के लिए जाते थे तथा शाम को वापस घर लौट आते थे. इसी क्रम में बुधवार की देर शाम विद्युत करेंट की चपेट में आकर मौत हो गयी. उनके पट्टीदार मिट्ठू सिंह, बबुआ, सिंह, पप्पू सिंह इत्यादि ने बताया कि सिवाना में हाइ टेंशन तार गिरा था, जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी. उसकी चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी. हालांकि, उनकी मौत की घटना को किसी ने नहीं देखा. गुरुवार की सुबह जब आसपास के किसानों का क्षेत्र से आवागमन शुरू हुआ, तब पाया गया कि धारा प्रवाहित हाइ टेंशन तार की चपेट में आ जाने से मुन्ना सिंह की मौत हो गयी है. उनका शव उल्टे मुंह जमीन पर पड़ा हुआ था. करेंट से सिर का एक हिस्सा पुरी तरह से झुलस चुका था. इस घटना के बाद जहां एक तरफ तत्काल विद्युत विभाग को फोन के माध्यम से सूचना कर बिजली कटायी गयी, वहीं उनके शव को घर लाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की दो बेटियां तथा एक बेटा है, इनमें से बड़ी बेटी की पिछले वर्ष शादी हो गयी है. बताया जाता है कि आर्थिक दृष्टिकोण से मृतक मध्यम वर्गीय श्रेणी से है. उनका मुख्य पेशा कृषि था और वह कृषि कार्य पर आधारित रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. इस घटना के बाद मृतक के दरवाजे पर उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह, मुखिया उपेंद्र पांडेय, बड़क सिंह, बीडीसी जयप्रकाश राम, जितेंद्र सिंह, गौरी पांडेय समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि पहुंच कर परिवार को ढाढ़स बंधाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें