नौवाझोटी गांव में किसान की बिजली करेंट से हुई मौत
क्रवार की दोपहर भभुआ थाना क्षेत्र के नौवाझोटी गांव में खेती के लिए मोटर पंप चालू करने गये एक 55 वर्षीय किसान की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.
भभुआ सदर. शुक्रवार की दोपहर भभुआ थाना क्षेत्र के नौवाझोटी गांव में खेती के लिए मोटर पंप चालू करने गये एक 55 वर्षीय किसान की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृत किसान नौवाझोटी गांव निवासी स्व रामजी राम के बेटे अंतुराम बताये जाते है. हादसे के संबंध में पता चला है कि किसान शुक्रवार दोपहर खेती के लिए मोटर चालू करने के लिए गये थे. इस दौरान वहां रास्ते में करेंट प्रवाहित तार गिरा हुआ था, जिस पर किसान की नजर नहीं गयी और वह उसकी चपेट में आ गये. काफी देर बाद उधर कुछ लोग गये, तो बिजली के तार के साथ किसान को गिरा देखा तो शोर मचाया गया. इसके बाद बिजली काटकर किसान को तार से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी करेंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा शोक व्यक्त करते हुए मृत किसान के परिजनों को ढांढस बंधाया गया. जिप सदस्य द्वारा इस दौरान प्रशासन से मृत किसान के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की. इस दौरान पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष वकील यादव, मुखिया प्रतिनिधि मिथुन पासवान, रंजन सिंह, जगत सिंह, प्रदीप पटेल, डब्बू पटेल, परमहंस राम, राम इकबाल राम सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है