भभुआ नगर. इवीएम में कैद पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल यानी शनिवार को दोपहर तक हो जायेगा. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार की सुबह आठ बजे से मोहनिया बाजार समिति में वोटों की गिनती प्रारंभ होगी. गिनती प्रारंभ होने के एक घंटे बाद पहला रुझान मिलेगा. वहीं, दोपहर तक नतीजा सामने आ जायेगा. इधर, मतगणना के लिए 28 टेबल व 3 रिजर्व टेबल बनाये गये हैं, जिस पर 91 कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही बैलेट पेपर की गिनती के लिए 44 कर्मियों की तैनाती की गयी है. मतगणना 11 राउंड में होगी, यानी दोपहर 12 या एक बजे तक मतदान का नतीजा सामने आ जायेगा. इधर, मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि मतगणना स्थल की सुरक्षा तीन लेयर में बनायी गयी है. बगैर जांच के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही महिला एजेंट को भी मतगणना स्थल पर जाने से पहले पूरी तरह से जांच की जायेगी. इसके साथ ही किसी भी प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंट को भी बगैर जांच के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जिला पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रत्याशी के एजेंट या अन्य व्यक्तियों को मतगणना स्थल में प्रवेश के दौरान पूरी तरह से जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. = 32 दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रामगढ़ विस उपचुनाव के लिए कल होने वाली मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसे देखते हुए 32 दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसे लेकर सभी पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति कर दिये गये हैं. इसके साथ ही पदाधिकारी शहर में भ्रमणशील रहते हुए भी विधि व्यवस्था के साथ मतगणना संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है, तो कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है