अपराधी बेलगाम, लगातार लूट व छिनतई की घटनाओं से लोगों में भय

पराधी मोहनिया में इस समय बेलगाम हो गये हैं, जहां ताबड़तोड़ 15 दिनों में ही लूट व छिनतई की तीन घटनाओं काे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. इससे लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:44 PM
an image

मोहनिया शहर. अपराधी मोहनिया में इस समय बेलगाम हो गये हैं, जहां ताबड़तोड़ 15 दिनों में ही लूट व छिनतई की तीन घटनाओं काे दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. इससे लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है. मालूम हो कि 16 से लेकर 30 अगस्त तक दो लूट व एक छिनतई की घटना हुई, जिसमें बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना काे अंजाम देकर पुलिस को भी खुली चुनौती देने का काम किया है. लूट का एक मामला भभुआ रोड जीआरपी थाना में दर्ज हुआ है, तो बाकी एक लूट व छिनतई का मामला मोहनिया थाने में दर्ज हुआ है, लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि उक्त सभी तीनों मामले में उद्भेदन तो दूर कोई सुराग तक जीआरपी व मोहनिया थाने की पुलिस नहीं लगा पायी है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि भले ही अपराध नियंत्रण का यहां की पुलिस दावा करती हो, लेकिन पिछले 15 दिनों में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा लूट व छिनतई की घटनाओं ने लोगों को भयभीत कर दिया है. जबकि, अपराधी भी बेखौफ दिनदहाड़े लगातार इन घटनाओं को अंजाम देकर मोहनिया पुलिस को खुली चुनौती दे रही हैं. जबकि, एक भी मामले में अब तक पुलिस द्वारा उद्भेदन नहीं किये जाने से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. # घटना-एक 16 अगस्त को दिनदहाड़े शहर के डड़वा वार्ड चार निवासी महेंद्र जायसवाल का पुत्र मुकेश कुमार झोला में साढ़े पांच लाख रुपये लेकर पैदल ही बंधन बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे लाइन क्राॅस कर मोहनिया बाजार की तरफ आने के दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा हथियार दिखा झोले में रखे रुपये लूट कर स्टेशन की तरह भाग गये थे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज के दौरान जीआरपी और मोहनिया थाने में क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद हो गया था. उसे पोर्टल के माध्यम से मोहनिया थाने द्वारा शून्य प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी थाना को भेज दिया गया था, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग तक पुलिस पता नहीं लगा पायी है. # घटना-दो 28 अगस्त को दिनदहाड़े दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मोहम्मद नूर अंसारी स्टेट बैंक मोहनिया से दो लाख रुपये निकाल कर इ-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान स्वस्तिक होटल के समीप बाइक सवार दो अपराधी बैग में रखे रुपये को झपट्टा मार कर टोल प्लाजा की तरफ भाग गये थे. पीड़ित की सूचना पर पुलिस द्वारा पीड़ित को वाहन में साथ बैठा कर कई जगहों पर सीसीटीवी की जांच भी की गयी थी, लेकिन अब तक इस मामले में भी कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है. इस मामले में मोहनिया थाने में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. #मामला-तीन 29 अगस्त को दिनदहाड़े मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव निवासी संगीता देवी अंवारी गांव के समीप अपना मकान बना कर रहती हैं. अपने काम से एक दुकान पर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक हेलमेट लगाये और चेहरा पर मास्क पहने महिला के पास रुक कर राहुल नाम के लड़के का पता पूछने के दौरान गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थे. इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को देने पर मौके पर पहुंच समीप लगे दुकान में सीसीटीवी फुटेज देखा गया था. इसमें बाइक पर सवार दो युवक महिला से चेन छीनकर भागते नजर आये थे, जिसका फुटेज पुलिस लेकर जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि लूट और छिनतई के मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है. बहुत जल्द ही सभी मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. # क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी इस संबंध में जीआरपी प्रभारी मुन्ना सिंह ने बताया कि लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज के बाद अनुसंधान किया जा रहा है, बहुत जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version