चैनपुर. थाना क्षेत्र के बिड्डी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये. घटना की बाबत दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन है. इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक पिस्टल भी बरामद किया है. इसकी जांच की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला भी चैनपुर थाना पहुंचे, और मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि इस मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. – रास्ते व जमीन का था विवाद घटना के संबंध में पता चला है कि विधि गांव में रास्ते व जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा था. इसको लेकर मंगलवार की रात दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस मामले में एक आवेदन दीवान शमसुद्दीन खान के पुत्र दीवान खान ने दिया है. इसमें गांव के ही अब्दुल्ला खान व उनके 18 से 20 रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. आवेदन में करार खान ने बताया है कि वे रात में साढ़े नौ बजे इब्राहिम खान के घर के पास पहुंचा, तो अब्दुल्ला खान अपने 18 से 20 की संख्या में रिश्तेदारों के साथ उन पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे. इस मारपीट में वह घायल होकर जमीन पर गिर गये. दिये गये आवेदन में उनके द्वारा रिश्तेदारों का नाम भी दिया गया. इस मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी आधा दर्शन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. # 60 कारतूस व एक पिस्तौल बरामद: दोनों ही पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक तरफ 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के दौरान 60 कारतूस व एक पिस्टल भी बरामद किया है. होली से पहले हुई इस मारपीट को देखते हुये बुधवार के दोपहर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी चैनपुर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों ही पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद पिस्टल लाइसेंसी बतायी जा रही है. बरामद पिस्टल की जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस मारपीट मामले में जिन 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक पक्ष से 16 व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति आरोपित शामिल है. उन्होंने बताया कि एक पक्ष से अफरोज खान, अब्दुल्ला खान, जावेद खान, मसीहा खान, हारुन खान, नौशाद खान, मोहम्मद रेहान खान, दिलशाद खान, दानिश खान, जमशेद खान, मोहम्मद फैजू खान, राजन, हसीब खान, मोहम्मद अरशद खान, सरवर खान एवं महरूफ खान शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से दीवान करार खान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चार व्यक्ति बीड्डी गांव के एक सासाराम रोहतास के व शेष दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है