दो दिनों से चले आ रहे विवाद में फिर मारपीट व पथराव, पांच घायल

धवार की शाम शहर के वार्ड 25 में दो दिनों से चले आ रहे विवाद में एक बार फिर बुधवार की शाम दोनों पक्षों के बीच मारपीट व पथराव हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 8:57 PM
an image

भभुआ सदर. बुधवार की शाम शहर के वार्ड 25 में दो दिनों से चले आ रहे विवाद में एक बार फिर बुधवार की शाम दोनों पक्षों के बीच मारपीट व पथराव हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. उन्हें मारपीट के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन घायलों में वार्ड 25 निवासी सुरेंद्र यादव का बेटा रवि यादव, अमित पासवान का बेटा रंजय पासवान, भोला पासवान का बेटा अनूप पासवान, परदेशी पासवान का बेटा प्रीतम पासवान और अनिल पासवान का बेटा विशाल पासवान है. घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की ओर से घायल हुए लोगों के दिये गये बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि तीन पकड़े गये आरोपितों का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. पकड़े गये आरोपितों में वार्ड 25 निवासी संजय कुमार, अभिषेक कुमार, रवि यादव, अनूप कुमार, विशाल कुमार और नीतीश कुमार है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात चौउमीन खाने के दौरान हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट व पथराव हुआ था, वही विवाद बढ़ता गया और फिर बुधवार की शाम एक फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व पथराव हो गया, जिसमें पांच की संख्या में लोग जख्मी हो गये. लोगों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पहले से ही वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इस बीच सोमवार को चौउमीन खाने के दौरान हुआ विवाद आग में घी का काम किया और दोनों पक्ष भिड़ गये, जिसका नतीजा रहा कि बुधवार को मारपीट व पथराव में दोनों पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गये. अस्पताल में पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में जख्मी अनूप कुमार ने बताया कि वह बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे अपने दोस्तों के साथ सोनहन बस स्टैंड की तरफ जा रहा था और पुल के समीप वह लोग जैसे ही पहुंचे वहां परिखा यादव का बेटा संजय कुमार, योगी यादव का बेटा अभिषेक कुमार, नागेंद्र यादव का बेटा रवि यादव, मुन्नू यादव, डब्बू यादव सहित 19 लोग लाठी डंडे, तलवार आदि लेकर खड़े थे और उन्हें देखते ही सभी उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. सिर में चोट लगने से वह अचेत हो गया. उधर, इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से घायल हुए रवि यादव ने भी पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराते हुए बताया कि वह बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे अपने साथी के साथ दूध बेचने जा रहा था, तभी वार्ड 25 के भोला पासवान का बेटा अनूप कुमार, सुनील पासवान का बेटा नीतीश कुमार, सोनू पासवान, दुर्गा पासवान, उपेंद्र पासवान सहित अन्य लोग उन्हें घेर लिये और कहा कि कल तुम्हारा भाई हमलोगों पर केस किया है. इसके बाद सभी लाठी डंडा और रॉड से उन्हें मारने पीटने लगे. इसके चलते उसका सिर फट गया और वह अचेत हो गया. =दो दिन पहले भी हुई थी मारपीट व रोड़ेबाजी शहर के वार्ड 25 में दो दिन पहले भी यानी सोमवार को दोनों पक्ष के बीच मारपीट व जमकर रोड़ेबाजी हुई थी. विवाद और तनाव के चलते मंगलवार को सोनहन बस पड़ाव से बसें भी नहीं चली थी और माहौल तनावपूर्ण हो गया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्ष अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है. सोमवार को चौउमीन खाने के दौरान हुए विवाद के बाद से दोनों पक्षों में लगातार तनाव बना. दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट के लिए खोज रहे थे. बुधवार बगैर किसी कारण के पुराने विवाद व वर्चस्व को लेकर मारपीट व पथराव हुआ है. =बोले थानाध्यक्ष वार्ड 25 में मंगलवार और फिर बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना था कि दोनों पक्ष की ओर से दिये गये फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. घटना में शामिल एक नाबालिग सहित सात लोगों को पकड़ा गया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उक्त इलाके पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version