कैमूर न्यूज : एक सप्ताह पूर्व नौवीं क्लास के एक छात्र को डांट-फटकार लगाने पर असामाजिक तत्वों ने विद्यालय पर किया हमला
भगवानपुर.
प्रखंड के सरैया गांव में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को मारपीट में बीपीएससी के करीब आधा दर्जन शिक्षक घायल हो गये थे. इनमें कुमार अभिषेक आनंद के साथ नंदलाल कुमार, प्रशांत पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय, मनोज कुमार दुबे समेत करीब आधा दर्जन शिक्षकों का नाम शामिल हैं. इस घटना से संबंधित असामाजिक तत्वों के द्वारा शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, ऐसा किसी भी वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध में उघायल शिक्षकों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व नौवीं क्लास के एक छात्र को बार-बार अनुशासनहीनता करने पर शिक्षक कुमार अभिषेक आनंद ने डांट-फटकार लगाकर क्लास रूम से बाहर कर दिया था. इसी बात को लेकर मंगलवार को छठवीं घंटी के दौरान करीब आधा दर्जन असामाजिक तत्व विद्यालय में घुस आये और शिक्षक अभिषेक आनंद को चिह्नित कर उन पर हमला कर दिया. इस बीच जितने भी शिक्षक बचाव के लिए आये, उन्हें भी असामाजिक तत्वों ने हाथ-पांव तथा विद्यालय के बरामदे में पड़ी कुर्सियों से मारना-पीटना शुरू कर दिया. इस बीच विद्यालय कैंपस के मुख्य द्वार तथा विद्यालय के उत्तरी भाग में स्थित भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. मगर, किसी ग्रामीण ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर शिक्षकों के बचाव कार्य की हिम्मत नहीं जुटायी. घायल शिक्षकों ने बताया कि आखिरकार शरारती तत्व के लोग हम सभी शिक्षकों को अपने मन मुताबिक मारपीट कर आराम से विद्यालय परिसर से बाहर निकल गये. इसमें कुमार अभिषेक आनंद बुरी तरह लहूलुहान हो गये. साथ ही बाकी शिक्षकों को भी अंदरूनी चोटें पहुंची हैं.शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक नगीना कुमार ने पठन-पाठन कार्य के संचालन के लिए मंगलवार की दोपहर दो बजे अभिभावकों की गोष्ठी भी बुलायी थी. महज तीन अभिभावक गोष्ठी में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उस दौरान भी असामाजिक तत्व के लोग विद्यालय में प्रवेश कर शिक्षक कुमार अभिषेक आनंद के साथ गाली-गलौज किये थे. गोष्ठी में हिस्सा लेने पहुंचे विद्यालय समिति के एक सदस्य ने असामाजिक तत्वों को समझा-बुझाकर विद्यालय परिसर से बाहर कर दिया था. मगर, जैसे ही सेकेंड शिफ्ट में छठवीं घंटी का वर्ग संचालन हो रहा था, वैसे ही उक्त असामाजिक तत्व एक बार पुनः विद्यालय के बरामदे में पहुंच गये और शिक्षक कुमार अभिषेक आनंद के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया. यह देख जो भी शिक्षक उनके बचाव में आये, उनके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की.
11वीं कक्षा के दो विद्यार्थी भी थे मारपीट में शामिल
घायल शिक्षकों ने बताया कि खास बात यह है कि मारपीट की घटना में बदमाशों के ग्रुप में 11वीं कक्षा के दो छात्र भी शामिल थे. उन्होंने ने भी हम शिक्षकों पर हाथ उठाने का दुस्साहस किया. पीड़ित शिक्षकों ने बताया कि हम सभी शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पिछले करीब एक महीने से यह कहते आ रहे हैं कि विद्यालय के गिने-चुने कुछेक ऐसे विद्यार्थी हैं, जो प्रत्येक दिन डिसिप्लिन मेंटेन करने के ठीक विपरीत कार्य करते हैं. कई बार हम शिक्षकों से भी तू-तू मैं-मैं करने के साथ-साथ मारपीट की धमकी तक देते हैं. इनमें कई छात्र विद्यालय में मोबाइल लेकर पहुंचते हैं, तो कई कमेंट भी करते हैं, जिन्हें ऐसा नहीं करने की बात कहने पर हम शिक्षकों से ही उलझ जाते हैं. इसकी जानकारी होने के बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने हम शिक्षकों तथा अन्य बच्चों के हित के लिए किसी तरह का कानूनी एक्शन नहीं लिया. लिहाजा, आज हम सभी मारपीट की घटना के शिकार हो गये. शिक्षकों ने बताया कि इस घटना से हम-सभी इतने सहमे हुए हैं कि थाने की पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देने में भी सैकड़ों बार सोच रहे हैं. भय लग रहा है कि यदि हम सभी पुलिस को आवेदन दे भी दिये, तो संभावना है कि इस तरह की घटना या फिर इससे भी बड़ी घटना के रूप में उन्हें मुआवजा चुकाना पड़े. इस मामले को लेकर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे तक थाने की पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया था.क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक नगीना सिंह ने बताया कि यदि मारपीट में घायल शिक्षक आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन सौंपते हैं, तो मैं भी उनका भरपूर सहयोग करूंगा. मगर, कोई भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सामने आने को तैयार नहीं है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेम शंकर झा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ओर से थाने की पुलिस को आवेदन दिया गया है. इधर, थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अनुशील कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर एफआइआर भी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है