कचरा यूनिट के निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बनवाये जा रहे तरल व ठोस अपशिष्ट यूनिट यानी कचरा यूनिट के निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:08 PM

भभुआ. सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बनवाये जा रहे तरल व ठोस अपशिष्ट यूनिट यानी कचरा यूनिट के निर्माण में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिले की 16 ग्राम पंचायतों में कचरा यूनिट के निर्माण का काम अभी भी आरंभ नहीं कराया जा सका है. जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत जिला स्तर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गयी, जिसमें डीडीसी, निदेशक डीआरडीए प्रीतम आंनद, डीसी नरेंद्र कुमार, डीएल संदीप श्रीवास्तव, प्रखंड समन्वयक तथा पंचायत सचिव शामिल थे. बैठक में यह सामने आया कि जिले की 146 ग्राम पंचायतों में बनाये जाने वाले कचरा प्रबंधन यूनिट का काम 120 पंचायतों में पूरा कर लिया गया है. लेकिन, कई ऐसे पंचायत है जहां काम अब तक आरंभ नहीं हो सका है. इसे लेकर शेष 26 पंचायतों के पंचायत सचिव से कारण पूछा गया, जिसमें कुछ जगहों पर भूमि विवाद के कारण तो कुछ जगहों पर जलजमाव के कारण, तो कुछ जगहों जैसे रामगढ़ प्रखंड की नरहन जमुरना, अहिवास आदि पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के कारण निर्माण कार्य बाधित होने का मामला सामने आया था. बैठक में सभी पंचायत सचिवों को जिले के 26 जगहों पर नहीं शुरू कराये जा सके कचरा यूनिट के निर्माण कार्य को शेष 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. जिले की 16 पंचायतों में अभी भी कचरा यूनिट के निर्माण का काम आरंभ नहीं हो सका है. बैठक में यह सामने आया कि जिले के अधौरा प्रखंड की ग्राम पंचायत बभनी कला, सडकी, जमुनीनार, सारोदाग, बड़वान कला, भभुआ प्रखंड की ग्राम पंचायत सोनहन, मोहनिया प्रखंड की ग्राम पंचायत अमेढ़ और बेलौडी, चैनपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत डुमरकोन, कुदरा प्रखंड की ग्राम पंचायत मेउड़ा, नुआंव प्रखंड की ग्राम पंचायत कोटा व मुखरांव, रामगढ़ पंचायत की अहिवास, अल्कोही और सिझुआ आदि में कचरा यूनिट का निर्माण कार्य विभिन्न कारणों से अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है. इधर, बैठक के बारे में जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद ने बताया कि कचरा यूनिट के निर्माण में बाधा पहुंचाना सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना है. इसे लेकर डीडीसी द्वारा निर्देश दिया गया है कि कचरा निर्माण यूनिट को पूरा करने में किसी व्यक्ति या अन्य द्वारा कोई बाधा पहुंचाया जाता है, तो संबंधित पंचायत सचिव उक्त व्यक्तियों को चिह्नित करके संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को तुरंत संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई व सुसंगत धाराओं के तहत उक्त व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर एफआइआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें. इन्सेट कई पंचायतों में डस्टबिन खरीद की प्रक्रिया भी अपूर्ण भभुआ. जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत एक तरफ जहां विभिन्न कारणों से कई पंचायतों में कचरा यूनिट का निर्माण नहीं हो पा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कई पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत प्रयोग किये जाने वाले इ-रिक्सा, ठेला रिक्सा, डस्टबिन आदि की प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं की गयी है. इसे लेकर डीडीसी द्वारा 15 दिनों के अंदर इन पंचायतों में प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, स्वच्छता सामग्रियों के खरीद की प्रक्रिया पूर्ण नहीं किये जाने वालों में अधिकांश ग्राम पंचायतें चैनपुर तथा दुर्गावती प्रखंड की है. चैनपुर प्रखंड में बीउर मानपुर, जगरियां, करजांव, मझुई, रामगढ़, सिकंदरपुर, मदुरना, सिरबिट पंचायतें बतायी जाती हैं. जबकि, दुर्गावती प्रखंड में कल्याणपुर, छांव, चेहरियां, खामिदौरा, कर्णपुरा, डुमरी और खरहना पंचायतें शामिल है. इसी तरह स्वच्छता सामग्री अब तक नहीं खरीद करने वाले अन्य पंचायतों में रामगढ़ के सदुल्लापुर, डरवन तथा मोहनिया की भिट्टी पंचायत शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version