22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन

रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया आज यानी शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है, जिसको लेकर प्रशासन स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है

मोहनिया शहर. रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया आज यानी शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है, जिसको लेकर प्रशासन स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर, नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय भवन के चारों तरफ बांस से घेरकर बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि कोई भी व्यक्ति अनधिकृत रूप से अनुमंडल परिसर में प्रवेश न कर सके. जबकि, उपचुनाव में नामांकन को लेकर कोषांग का भी गठन गुरुवार को कर दिया गया है, जो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से कार्य करना शुरू कर देगा. मालूम हो कि रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मोहनिया डीसीएलआर को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. आज यानी शुक्रवार से अनुमंडल कार्यालय भवन के डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 25 अक्तूबर तक नामांकन किया जायेगा. गौरतलब है कि मोहनिया अनुमंडल कार्यालय को जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग के साथ नामांकन के दौरान आने वाले लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाया गया है, जहां प्रत्याशी के साथ आने वाले लोग बैठेंगे. साथ ही अनुमंडल कार्यालय भवन में रामगढ़ विधानसभा के नामांकन के लिए अलग-अलग कोषांग बनाया गया है. जबकि, किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए अलग कोषांग बनाया गया है. # नामांकन को लेकर चार मजिस्ट्रेट की तैनाती मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चार मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार, अनुमंडल कार्यालय भवन के डीसीएलआर कार्यालय के पास एक मजिस्ट्रेट, प्रथम तल पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ी के पास एक मजिस्ट्रेट, जबकि तीसरे अनुमंडल परिसर में व चौथे मजिस्ट्रेट की तैनाती अनुमंडल कार्यालय को जाने वाली सड़क के पास की गयी है, जिसके साथ ही पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान तैनात रहेंगे. # जनरल को 10 हजार की कटानी होगी एनआर रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरा कर ली गयी है. उपचुनाव में नामांकन के लिए प्रत्याशी को सबसे पहले नाजिर से रशीद कटवानी होगी. इसमें जनरल पुरुष व महिला के लिए 10 हजार, तो एससी व एसटी पुरुष व महिला के लिए पांच हजार रुपये नाजिर रशीद निर्धारित है. इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित डीसीएलआर कार्यालय के पश्चिम स्थित कमरे में नाजिर रशीद कटेगी. # डीसीएलआर कोर्ट कक्ष में बना हेल्प लाइन रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया मोहनिया अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर कार्यालय में होगा. यहां आज यानी शुक्रवार से नामांकन की प्रकिया शुरू होगी. जबकि डीसीएलआर कोर्ट कक्ष को हेल्प लाइन बनाया गया हैं, जहां प्रत्याशी नामांकन में कोई भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है. ऐसे में नामांकन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरा कर ली गयी है. # क्या कहते हैं एसडीएम इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया नामांकन को लेकर सभी तैयारी पूरा कर ली गयी है. नामांकन के दौरान चार मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान तैनात रहेगे. अनुमंडल परिसर को सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें