मोहनिया सदर. आगामी 18 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा सुनिश्चित हो गयी है, ऐसे में भरखर में सीएम के आगमन को लेकर पिछले लगभग दो माह से चल रहे विकास कार्यों को 17 फरवरी से पहले अंतिम रूप देने के लिए वरीय अधिकारी अब रात में भी कैंप कर रहे हैं. भरखर में तालाब का सौंदर्यीकरण, पोखरा का जीर्णोद्धार, हरियाली पार्क, तालाब व पोखर के पिंड का चौड़ीकरण कर उस पर पेभरब्लाक लगवाने, तालाब, पोखर के चारों तरफ सुंदर पौधारोपण कराने, लोगों के बैठने के लिए सीमेंट से निर्मित सीट सहित ग्रामीणों को योग कर अपने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए योगा केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, खास बात यह है कि भरखर में किये जा रहे विकास कार्यों में लगभग 75 प्रतिशत भागीदारी मनरेगा निभा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भरखर में विकास की बयार बह रही है. ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं में शामिल सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. हरियाली पार्क से सटे जिम के लिए पीलर तैयार किया गया है, उसमें जिम के उपकरण लगाये जायेंगे. इसका लाभ सीधे तौर पर भरखर के पुरुष व महिलाओं को मिलेगा. तरह-तरह के उपकरणों के माध्यम से जिम कर लोग अपने शरीर को सुडौल व शक्तिशाली बनायेंगे, यह जिम खासकर युवाओं को डिफेंस के लिए फिजिकल तैयारी करने में मील का पत्थर साबित हो सकता है. वहीं, खासतौर से अपनी आयु का अर्द्ध शतक लगा चुके महिला व पुरुषों के साथ सभी वर्गों के लिए योगा केंद्र एक वरदान साबित हो सकता है, जहां बैठकर लोग योगासन कर अपने शरीर को स्वस्थ व निरोगी बना कर सुखद जीवन जी सकते हैं. # तालाब व पोखर का पिंड बन जायेगा माॅर्निंग स्पाॅट मुख्यमंत्री का आगमन भरखर वासियों को बहुत कुछ देने वाला है. यहां के लोगों को सुबह शाम टहलने के लिए अब सड़कों पर नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि पंचायत सरकार भवन के सामने अवस्थित तालाब व पोखर के पिंड का चौड़ीकरण कर उस पर पेभर ब्लॉक बिछाया गया है, जो एक अच्छे मॉर्निंग स्पॉट का काम करेगा. खासतौर से युवा वर्ग जो डिफेंस की फिजिकल तैयारी के लिए सड़कों पर दौड़ लगाने जाते थे, जिससे सड़क दुर्घटना की भी हमेशा संभावना बनी रहती है इससे उनको निजात मिल जायेगी. तालाब और पोखर के किनारे अच्छी रनिंग कर एक सफल फिजिकल की तैयारी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री का आगमन भरखर वासियों के लिए काफी सुखद होगा. जबकि, इन सभी विकास कार्यों के बीच सीएम भरखर को एक बड़ी सौगात भी दे सकते हैंं. हालांकि, भरखर को सीएम की तरफ से क्या-क्या सौगात के रूप में मिलेगा यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. # हेलिपैड के सामने तालाब घाट का किया गया रंगरोगन जिस स्थान पर सीएम के हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करने के लिए हेलिपैड बनाया गया है, उसके ठीक सामने काली मां मंदिर व तालाब अवस्थित है. इसी तालाब में बहुत सी महिलाएं छठ भी करती हैं. तालाब के चारों तरफ पहले से ही पक्का घाट बनाया गया है, जिसका रंगरोगन कर उसे काफी सुंदर बनाया गया है. तालाब में भरा गया स्वच्छ जल उसके किनारे अवस्थित काली माता का मंदिर, बाबा भोलेनाथ का मंदिर और भगवान सूर्य मंदिर अवस्थित है, जहां भक्ति और आस्था के रस से लोगों को सरबोर करता है. वहीं, इन मंदिरों के सामने बना यह तालाब बेहद आकर्षक लग रहा है. हेलिपैड से उतरकर पंचायत सरकार भवन के लिए जैसे ही सीएम का काफिला आगे बढ़ेगा. इस सुंदर आकर्षक तालाब पर सीएम की निगाहें अवश्य पड़ेगी, इसको लेकर तालाब का भी सौंदर्यीकरण कराया गया है. # पोखरा के किनारे वाले घरों की करायी गयी मरम्मत अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री तालाब और पोखरों के सौंदर्यीकरण के साथ किये गये विकास कार्यों का निरीक्षण करीब से कर सकते हैं. इसलिए तालाब के किनारे बने घरों की दीवारों का प्लास्टर करा उनका रंगरोगन मुखिया द्वारिका सिंह द्वारा अपने पैसे से कराया जा रहा है, जिससे कि तालाब के किनारे अवस्थित घर देखने में आकर्षक लगे. इसके लिए घर की दीवारों पर जल जीवन हरियाली से जुड़ी आकर्षक चित्रकारी की गयी है. घरों की दीवारों पर उकेरी गयी यह चित्रकारी हर व्यक्ति के जीवन में जल के महत्व को दर्शाती है, जिससे सभी को सीख लेने और जल संचय करने की दिशा में पहल करना सिखाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है