21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगवा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की अवैध संबंध में महिला ने ही दूसरे प्रेमी से करायी थी हत्या

सात सितंबर को मोहनिया से अगवा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अभिषेक कुमार पांडेय की हत्या उसी महिला ने करा दिया था, जिसके साथ अभिषेक का अवैध संबंध था.

मोहनिया शहर. सात सितंबर को मोहनिया से अगवा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अभिषेक कुमार पांडेय की हत्या उसी महिला ने करा दिया था, जिसके साथ अभिषेक का अवैध संबंध था. उक्त महिला द्वारा अभिषेक की हत्या इसलिए करा दी गयी, क्योंकि हाल के दिनों में महिला का गढ़वा के रहने वाले कलामुद्दीन से प्रेम हो गया था. इसके बाद अभिषेक उक्त महिला और कलामुद्दीन के प्रेम में बाधा बन रहा था. इसलिए उक्त महिला और कलामुद्दीन ने अभिषेक की हत्या की योजना बनायी थी. इसके लिए सात सितंबर को उक्त महिला अभिषेक को अपने प्रेमजाल व विश्वास में लेकर औरंगाबाद के नवीनगर ले गयी और वहां पर अपने दूसरे प्रेमी कलामुद्दीन व उसके सहयोगियों को अभिषेक की हत्या के लिए सौंप दिया. इसके बाद खुद वहां से वापस लौट आयी. उधर, कलामुद्दीन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मैनेजर अभिषेक की हत्या कर दी और उसके शव को औरंगाबाद जिले के कुटुंबा में एक डैम में फेंक दिया. पुलिस द्वारा उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उसका दूसरा प्रेमी कलामुद्दीन व उसके अन्य सहयोगी भीम यादव फरार चल रहे हैं. उक्त जानकारी रविवार को मोहनिया थाने में प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी. अभिषेक यूपी के प्रयागराज जिला के मेजा थाना स्थित परानीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गुलाब चंद्र पांडेय का पुत्र है, जो मोहनिया के एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनका शव शनिवार की शाम औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित पथरहा गांव के समीप नहर से दोनों हाथ बंधे अवस्था में बरामद किया गया था. अभिषेक सात सितंबर को घर जाने के लिए अपने ऑफिस से निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे तो मोहनिया थाने में आठ सितंबर को अगवा होने की आशंका जताते हुए उसके चाचा द्वारा आवेदन दिया गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा अभिषेक के मोबाइल का सीडीआर निकाला, तो पता चला कि अभिषेक का प्रेम प्रसंग कुछ समय से उसी मकान में किराये पर ही रहने वाली एक महिला से चल रहा था. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने बयान में स्वीकार किया कि अगवा अभिषेक की हत्या प्रेम प्रसंग में उसी ने करायी है. – महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकारी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि झारखंड के गढ़वा के रहने वाले कलामुद्दीन अंसारी से मेरी फोन पर बात करने के दौरान प्रेम हो गया. उससे मेरा प्रेम-प्रसंग चलने लगा. इस बीच अभिषेक बीच-बीच में मुझे फोन करके तंग व तबाह कर रहा था व बाधा बन रहा था, जिससे परेशान होकर सारी बात अपने दूसरे प्रेमी कलामुद्दीन अंसारी को बतायी थी. इस के बाद आरोपित महिला और कलामुद्दीन मिलकर अभिषेक की हत्या के लिए एक योजना बनायी और योजना के तहत अभिषेक को गाड़ी फाइनेंस कराने व घूमने के लिए नवीनगर स्टेशन ले गयी थी, जहां पहले से ही कलामुद्दीन अपने सहयोगी भीम यादव व अन्य कुछ सहयोगियों के साथ मौजूद था. कलामुद्दीन व उसके दोस्त अभिषेक को बाइक पर बैठाकर ले गये, जहां फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की गला रेत कर हत्या कर कोयल नदी के कैनाल में शव को फेंक दिया गया था. #पुलिस ने किया सामान बरामद अगवा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के कई सामान के साथ घटना में उपयोग सामान बरामद किया है. इसमें मृतक का कला ब्लू रंग का बैग, फाइनेंस कंपनी का मृतक का आई कार्ड, एचडीएफसी बैंक का चेकबुक, एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड, काॅरपोरेशन बैंक का डेबिट कार्ड, मृतक की बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड, मृतक का जूता, मृतक का पर्स, हेलमेट, महिला आरोपित का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक शामिल है. – अभिषेक ने अपहरण की आशंका पर गाड़ी का भेजा था फाेटो अभिषेक को आरोपित महिला द्वारा मोहनिया से नवीनगर गाड़ी फाइनेंस कराने व घूमने के बहाना बना कर अपने साथ वाराणसी-रांची इंटरसिटी ट्रेन से नवीनगर स्टेशन पर ले गयी थी, जहां पहले से ही महिला का प्रेमी कलामुद्दीन अंसारी अपने सहयोगी भीम यादव व अन्य लोगों के साथ था. वहां आरोपित महिला द्वारा अभिषेक को अपने प्रेमी के हवाले कर दिया गया और वहां से फिर मोहनिया ट्रेन पकड़ कर चली आयी. इधर, अभिषेक को जानकारी हुई कि हमारा अपहरण कर लिया गया है, तब एक बाइक की फोटो खींचकर अपने दोस्त पर वाट्सअप किया. इसके बाद जब दोस्त द्वारा फोन लगाया गया, तो अभिषेक का मोबाइल बंद मिला. अनहोनी समझ इसकी जानकारी अभिषेक के दोस्त द्वारा उसके परिजन को दी गयी. इधर, पुलिस द्वारा बाइक का ट्रेस किया गया, तो गढ़वा के कलामुद्दीन के नाम पर दर्ज था. उसकी गिरफ्तारी के लिए मोहनिया पुलिस गढ़वा पहुंची, तो आरोपित घर से फरार था. लेकिन, पुलिस द्वारा घटना में उपयोग की गयी बाइक को जब्त कर लिया गया. # एक ही मकान में किराये पर रहते थे अभिषेक व महिला अभिषेक पांडेय पिछले 12 वर्षों से मोहनिया में एक निजी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जो मोहनिया के वार्ड सात में स्थित एक मकान में किराये के कमरे में रहते थे. इसी मकान में गिरफ्तार आरोपित महिला भी किराये के कमरे में रहती थी. काफी दिन से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला के कहने पर ही नवीनगर जाना फाइनेंस मैनेजर की मौत का कारण बना. जानकारी के अनुसार, मृतक अभिषेक की शादी भी तीन वर्ष पहले हुई थी. # स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में अभिषेक व महिला दिखी थी साथ अगवा के बाद भभुआ रोड स्टेशन व नवीनगर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तो दोनों साथ-साथ दिखे. लेकिन, नवीनगर स्टेशन पर महिला द्वारा अपने प्रेमी कलामुद्दीन के हवाले अभिषेक को करने के बाद दूसरी गेट से फिर स्टेशन पर आकर ट्रेन पकड़ मोहनिया चली आयी थी, ताकि किसी को शक न हो, जबकि अभिषेक की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने के बाद कलामुद्दीन द्वारा आरोपित महिला को हत्या कर शव कोयल नहर में फेंके जाने की जानकारी भी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel