23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ, कुदरा थानाध्यक्ष व सीओ पर लगाया जुर्माना

DM Sawan Kumar has imposed a fine on three negligent officers of the district who did not appear during the hearing of cases related to public grievance redressal

भभुआ नगर. लोक शिकायत निवारण से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने वाले जिले के तीन लापरवाह अफसरों जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुदरा थानाध्यक्ष व कुदरा सीओ पर डीएम सावन कुमार ने जुर्माना लगाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी पर 1000 रुपये, कुदरा थाना प्रभारी पर 5000 रुपये व अंचलाधिकारी कुदरा पर 1000 रुपये जुर्माना लगाते हुए सभी को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि जवाब सही नहीं मिलने पर कार्रवाई भी की जायेगी. दरअसल, जिला लोक शिकायत में ग्रामीण व जिले के अन्य लोगों द्वारा वाद दायर किया जाता है व दायर किये गये वाद का डीएम सावन कुमार द्वारा स्वयं सुनवाई की जाती है. साथ ही सुनवाई के दौरान लोक प्राधिकार को भी उपस्थित रहने के लिए नोटिस दिया जाता है. लेकिन बार-बार नोटिस दिये जाने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर वाद की सुनवाई में काफी विलंब होता है. इसे लेकर लोक शिकायत निवारण की सुनवाई के दौरान दो से तीन बार निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं रहने पर तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि जिले के ऐसे अफसर जो लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामले की सुनवाई में रुचि नहीं ले रहे हैं या मामले की सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि के दिन उपस्थित नहीं हो रहे हैं, ऐसे अधिकारियों पर अब कार्रवाई होनी तय है. क्योंकि, जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा लगातार लोक शिकायत निवारण मामलों की सुनवाई के साथ इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. साथ ही सुनवाई के दौरान समय पर उपस्थित नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों पर जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें