22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुसौली में मारपीट मामले में पांच नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी

कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार में शुक्रवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में शनिवार को घायल के बयान पर कुदरा थाने में पांच नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है

पुसौली. कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार में शुक्रवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में शनिवार को घायल के बयान पर कुदरा थाने में पांच नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही मारपीट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जो कुदरा बाजार के सचिन तिवारी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम पूर्व के मारपीट के मामले को लेकर एक स्काॅर्पियो में आधा दर्जन से अधिक अपराधी सवार होकर पुसौली बाजार में पहुंचे थे, जिनके द्वारा पुसौली बाजार में स्थित दो दुकानदार के साथ लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे थे. इसके साथ ही दुकान में तोड़-फोड़ भी की थी. जब आसपास के लोग जुटने लगे तो अपने आप को घिरे देख सभी लोग दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए अपनी स्कॉर्पियो छोड़ बाइक से भाग गये थे. जबकि, एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जिसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था. पुसौली बाजार में मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीण नाराजगी व्यक्त करते हुए एनएच को जाम कर एसपी को बुलाने पर अड़े थे. लेकिन, सूचना पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर द्वारा लोगों को समझाये जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया था. इधर, ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पूर्व में हुई मारपीट के दौरान आरोपितों को पकड़ पुलिस को सौंपे जाने के बाद भी पुलिस द्वारा छोड़ देने का भी गंभीर आरोप लगाया गया था. # पुलिस अभिरक्षा में चल रहा घायल आरोपित का इलाज कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार में शुक्रवार की शाम मारपीट के दौरान ग्रामीणों द्वारा एक आरोपित को पकड़ लिया था, जिसकी जमकर पिटाई के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि पिटाई के मामले में घायल द्वारा अब तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया घायल दोनों दुकानदार के बयान पर पांच नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों की स्काॅर्पियो जब्त कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel