दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या करने की दर्ज करायी प्राथमिकी

दहेज के खातिर पुत्री की हत्या करने के मामले में पिता ने ससुराल पक्ष के छह लोगों को थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोपित बनाया है,

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:48 PM

भगवानपुर. दहेज के खातिर पुत्री की हत्या करने के मामले में पिता ने ससुराल पक्ष के छह लोगों को थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोपित बनाया है, जिसपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. दरअसल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा (पिपरा-कर्णपुरा) गांव निवासी राजेश तिवारी पिता स्व नन्हकु तिवारी ने भगवानपुर थाने की पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि विगत 11 मार्च 2024 को मेरी बेटी प्रिया की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी गुप्त नाथ पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय से हुई थी. इसके कुछेक दिनों बाद से ही मेरी पुत्री को दहेज के लिए उसकी सास किरण देवी, ससुर गुप्त नाथ पांडेय, पति मनीष पांडेय, ननद नीतू कुमारी, ननद हीरामुनी देवी तथा देवर नीतीश पांडेय सभी मिलकर प्रताड़ित करने के साथ उसे मारने-पीटने लगे. जबकि, मैं शादी में उपहार स्वरूप दो लाख रुपये नव सोने की चैन समेत कुल तीन लाख रुपये का समान दे चुका हूं. पीड़ित पिता ने बताया है कि मेरी पुत्री पिछले पांच महीने से गर्भवती थी. अब से करीब दो महीने पहले मेरी पुत्री को जब उक्त लोगों ने मारा-पीटा था, तब मैं व मेरे परिवार के कुछ सदस्य तथा मेरे कुछ रिश्तेदार लोग मेरी बेटी प्रिया कुमारी के ससुराल रामगढ़ पहुंचे तथा सभी को खूब समझाया और बुझाया, परंतु वे सभी बाइक और अंगूठी की मांग पर उड़े रहे और बोले कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करोगे, तो तुम्हारी बेटी को गर्भावस्था में ही मार डालेंगे. इसके बाद विगत 31 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे दामाद मनीष पांडेय ने फोन करके बोला कि आपकी पुत्री की तबीयत खराब है, जिसका इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है. इस की सूचना पर मैं तथा मेरा परिवार जब सदर अस्पताल पहुंचे, तो वहां न मेरी बेटी थी और ना ही दामाद था, जिसके बाद हम-सभी बेटी के ससुराल रामगढ़ पहुंचे, तो वहां भी मेरी पुत्री नहीं मिली. इसी आधार पर पीड़ित पिता ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि मेरी बेटी की हत्या करने के बाद या तो उसकी लाश को गायब कर दिया गया, या फिर जला दिया गया है. ऐसे में पीड़ित पिता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई के माध्यम से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थाना इंचार्ज उदय कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version