सांसद सहित तीन पर नामजद व दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप स्थित स्कूल प्रबंधन व नाथूपुर गांव के ग्रामीणों के बीच मारपीट मामले में ग्रामीणों द्वारा कुदरा थाने में गुरुवार की शाम दिये गये आवेदन के आलोक में सांसद सहित तीन पर नामजद व दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:14 PM

कुदरा़ थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप स्थित स्कूल प्रबंधन व नाथूपुर गांव के ग्रामीणों के बीच मारपीट मामले में ग्रामीणों द्वारा कुदरा थाने में गुरुवार की शाम दिये गये आवेदन के आलोक में सांसद सहित तीन पर नामजद व दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों की तरफ से घायल रिटायर डीएसपी अखिलेश्वर चौबे द्वारा आवेदन दिया गया है. इसमें स्थानीय सांसद मनोज राम, उनके भाई मृत्युंजय भारती व राजकुमार राम सहित दो दर्जन विद्यालय के स्टाप को आरोपित बनाया गया है़ दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को करीब एक बजे दिन में भरगवा रोड स्थित सेंट जॉन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने मेरे गांव के कुछ लड़के से सड़क पर साइड लेने के लिए कुछ बकझक हुई, इस समय मैं भी सड़क से गुजर रहा था. इतने में अचानक उपरोक्त स्कूल के डायरेक्टर मृत्युंजय भारती व स्कूल के 25-30 की संख्या में स्टाफ आये और मुकेश लाल व गोलू लाल के साथ मारपीट करने लगे. मैं बीच बचाव करने लगा. इसी बीच मृत्युंजय भारती मुझ पर हमला कर दिये. थोड़ी देर में उसका भाई मनोज राम जो स्थानीय सांसद हैं, पुलिस के साथ आये और दोनों भाई मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया. मैं सड़क पर गिर गया और मृत्युंजय भारती जान मारने की नीयत से मेरे सिर पकड़ कर लड़ा दिया, जिससे मुझे दाहिने आंख के पास गंभीर चोट आयी है. इसी बीच मृत्युंजय भारती मेरे गला से सोने की चेन छीन लिया. इसके बाद पुलिस गाड़ी से मुझे अस्पताल ले जाया गया. इस मृत्युंजय भारती का साला राजकुमार राम भी लाठी लेकर था. झगड़ा का कारण यह है कि मृत्युंजय भारती अपने स्कूल के सामने मुकेश लाल का कुछ जमीन खरीदा है, जिसमें विवाद चल रहा है. इसी कारण मौके का फायदा उठाते हुए मृत्युंजय भारती दोनों बाप-बेटा मुकेश और गोलू को पीटने लगा. मैं जमीन विवाद में भी सिद्धांत्रिक रूप से मुकेश गोलू के साथ दे रहा था. इसी कारण मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version