चांद. शनिवार को लोकसभा चुनाव के दौरान बहदुरा गांव में मतदान बहिष्कार के बावजूद दो लोंगों द्वारा मतदान किये जाने पर ग्रामीणों ने मतदान कराने वाले व्यक्ति व पुलिस पर हमला कर दिया गया था. इसमें तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे. वहीं, पुलिस की तरफ से की गयी कार्रवाई व लाठीचार्ज में कई ग्रामीण भी जख्मी हुए थे. पुलिस पर हमला करने के मामले में चांद पुलिस ने 25 नामजद व 100 अज्ञात लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिसिया लाठीचार्ज व भागने में घायल हुए आठ लोगों को पुलिस ने इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई में कई अन्य ग्रामीण भी घायल हैं. लेकिन, पकड़े जाने के भय से वे इलाज कराने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. घायल अन्य ग्रामीण चोरी छिपे से अन्य जगहों पर इलाज करा रहे हैं. वहीं, गांव के अधिकतर पुरुष गांव छोड़ कर गिरफ्तारी के डर से फरार हो गये हैं. रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां बहदुरा गांव में पहुंच कर घटना की जानकारी ली व ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनके साथ कोई भी अन्याय नहीं होगा. गौरतलब है कि बहदुरा गांव के लोग सड़क व बिजली को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे थे. इसी बीच दो लोगों द्वारा बहदुरा बूथ पर मतदान कर दिया गया. इस बात पर ग्रामीण भड़क गये और उन लोगों को मतदान के लिए उत्प्रेरित करनेवाले परसिया गांव के एक व्यक्ति की पिटाई करने लगे. इसे देख पुलिस जब वहां पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. इसके बाद ग्रामीणों की अधिक संख्या में होने के कारण पुलिस एक घर में घुसकर छत पर चली गयी और अंदर से बंद कर लिया. इधर, ग्रामीणों द्वारा इन्हें उक्त घर में ही घेर कर बंधक बना लिया गया. ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल वहां बुलाया गया और फिर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने व घेरे गये पुलिस कर्मी को छुड़ाने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई ग्रामीण भी जख्मी हो गये थे. मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें भागने के क्रम में व लाठीचार्ज में चोटें भी आयी हैं. उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में इलाज करा उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है. इधर, अन्य ग्रामीण जोकि पुलिस के लाठीचार्ज में जख्मी हुए हैं पकड़े जाने के डर से इलाज कराने भी नहीं आ रहे हैं. गांव में विधि व्यवस्था की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो, जिसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आठ लोगों को भेजा गया जेल बहदुरा गांव में लोकसभा चुनाव के दिन हुए विवाद मामले में 25 लोगों पर नामजद व 100 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार लोगों में गांव के पिंटू सिंह, अमरजीत पटेल, रामदुलार सिंह, अभिमन्यु उपाध्याय, चंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह और सोनू सिंह को जेल भेजा गया. जबकि, छीतन राम, दीपक पटेल, जनक सिंह, सोनू पटेल, दीपक पटेल, धीरज पटेल, नरेंद्र पटेल, बंटी कुमार पटेल, दमड़ी राम, त्रिवेणी राम, विकास पटेल, आलोक पटेल, पप्पू राम, अरविंद सिंह, रविकांत पटेल, भुवनेश्वर पटेल, अनिल पटेल समेत 25 पर नामजद व 100 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है