भगवानपुर. शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के एग्जाम डिपार्टमेंट हाॅल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इस घटना में कॉलेज प्रशासन द्वारा करीब पांच लाख रुपये के आर्थिक नुकसान का आकलन किया गया है. इधर, इस घटना के बाद कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जबकि, कॉलेज परिसर के गेट के बाहर सड़क पर सैकड़ों राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस घटना की सूचना पर एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार दल-बल के साथ तीन फायर ब्रिगेड साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, तब तक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों तथा कॉलेज स्टाफ की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया गया था. इस घटना में एक बड़ी प्रिंटर मशीन, कंप्यूटर का की बोर्ड, ट्यूबलाइट, एसी, कुर्सी-टेबल, एग्जाम देने वाले कॉपियों के बंडल समेत कई अन्य उपयोगी व महंगे उपकरण अगलगी के भेंट चढ़ गये, साथ ही संबंधित हाॅल की दो खिड़कियों पर आग बुझाने के लिए पानी डालने के क्रम में गर्म-ठंडा पाकर उसके कांच भी टूट गये, जबकि उक्त हाॅल के सारे हिस्से अगलगी व उसके धुएं से पूरी तरह से काले हो गये थे. इस तरह से इस घटना में कुल करीब पांच लाख रुपये से अधिक के नुकसान होने की आशंका कॉलेज प्रशासन द्वारा जतायी जा रही है. घटना के संबंध में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से अगलगी की घटना तब हुई, जब कॉलेज का लंच टाइम चल रहा था. ऐसे में इस घटना की सर्वप्रथम जानकारी कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्डों को हुई, जिसके शोरगुल सुनने के बाद घटनास्थल पर कॉलेज के कई छात्र आ गये, साथ ही कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ भी मौके पर जुट गये. – सामूहिक प्रयास से पाया गया आग पर काबू मौके पर जुटे सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से फायर एक्सटिंग्विसर (आग बुझाने वाला यंत्र) तथा सबमर्सिबल के पानी के माध्यम से आग पर नियंत्रण करने का कार्य आरंभ हो गया और अगले 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. उधर, कॉलेज प्रशासन की सूचना पर एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार तीन फायर फाइटरों की टीम को साथ लेकर पहुंचे, मगर इससे पहले ही अगलगी को नियंत्रण में ले लिया गया था. अगलगी पर काबू पाने के लिए मुख्य रूप से जिन छात्रों व शिक्षकों ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, उनमें सेकंड ईयर के छात्र सुभाष दुबे व प्रभात कुमार, थर्ड ईयर के छात्र बादल मिश्रा, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार सिंह, रिशु राज के साथ-साथ सिविल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर साज अहमद तथा मनीष कुमार आदि के नाम शामिल हैं. इस घटना के बारे में उक्त छात्रों ने बताया कि बहुत सारे छात्र ऐसे थे, जो अगलगी से संबंधित एग्जाम हॉल के इर्द-गिर्द वाले कमरे में मौजूद थे, जिन्हें इस घटना की सूचना देकर बाहर निकाला गया. उक्त छात्रों के मुताबिक अगलगी पर काबू पाने के दौरान फर्श पर पसरे पानी में फिसल कर गिरने से कोई छात्र मामूली रूप से घायल भी हो गये. क्या कहते हैं प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस घटना में यदि सबसे महंगी कोई वस्तु जली है, तो वह हमारी बड़ी वाली प्रिंटिंग मशीन है. उन्होंने इस घटना में करीब पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति होने की अनुमान लगायी है. क्या कहते हैं एसडीएम एसडीएम विजय कुमार ने बताया इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के साथ तीन दमकल तथा तीन फायर फाइटरों की टीम के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को लेकर पहुंचे थे, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके. मगर इससे पहले ही कॉलेज प्रशासन तथा छात्रों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया स घटना में कॉलेज के काफी उपकरण जलकर राख हो गये हैं, हालांकि आर्थिक रूप से नुकसान के आंकड़े के बारे में कॉलेज प्रशासन ही बता सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है