शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, सप्लाई बॉक्स जला

मोहनिया सिविल कोर्ट में मची अफरा-तफरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:26 PM
an image

हादसा….मोहनिया सिविल कोर्ट में मची अफरा-तफरी

आग पर कर्मियों के प्रयास से पाया गया काबू

घटना के एक घंटे बाद पहुंची 112 की टीम

नाजिर ने कहा-फायर ब्रिगेड का मोबाइल था स्विच ऑफ

प्रतिनिधि, मोहनिया सदर

मंगलवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में लगे सौर ऊर्जा के मुख्य सप्लाई बाक्स में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे सप्लाई बाक्स जलकर राख हो गया. बाक्स से निकलती आग की लपटों व धुएं से कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी. लेकिन, अधिवक्ता व न्यायालय कर्मियों के अथक प्रयास से कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया और ऊर्जा सप्लाई को कड़ी मशक्कत के बाद बंद कर दिया गया. शुक्र था कि हवा नहीं चल रही थी, जिससे आग बेकाबू नहीं हुई और समय रहते आग को बुझा लिया गया. अन्यथा, किसी अप्रिय घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता था. शाॅर्ट सर्किट होने से लगी आग को लेकर न्यायालय कर्मियों की ओर से 112 को जानकारी दी गयी. लेकिन, 112 की पुलिस घटना के लगभग एक घंटे बाद न्यायालय पहुची. सिविल कोर्ट के नाजिर ने कहा कि फायर ब्रिगेड का जो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है, जब उस पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद किसी तरह न्यायालय कर्मियों ने आग को नियंत्रित किया. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होने पर बिजली विभाग के एसडीओ न्यायालय पहुंचे और शाॅर्ट सर्किट को ठीक कराने का कार्य शुरु कराया गया. हालांकि, इस अगलगी में किसी अन्य प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version