भभुआ कार्यालय. पिछले 20 दिनों में एसपी समेत जिले के पांच अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें एसपी समेत तीन अधिकारी ऐसे आ रहे हैं, जो कि इससे पहले भी इस जिले में पदस्थापित रह चुके हैं और उन्हें इस जिले में कार्य करने का अच्छा अनुभव है. वहीं, सिविल सर्जन सहित ट्रैफिक डीएसपी व लाइन डीएसपी का जो पद लंबे समय से प्रभार में चल रहा था, उस पर विभाग द्वारा पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. जबकि, डीटीओ चंदन चौहान के तबादले के बाद उस पद पर किसी की तैनाती नहीं होने के कारण वह पद आज भी प्रभार में चल रहा है. पिछले 20 दिनों में जिन अधिकारियों का तबादला हुआ उसमें आठ दिसंबर को डीटीओ चंदन चौहान का पर्यटन विभाग में तबादला किया गया. उसके बाद लंबे समय से प्रभार में चल रहे सिविल सर्जन के पद पर डॉ चंदेश्वरी रजक की तैनाती की गयी. इसके अलावा लंबे समय से प्रभार में चल रहे पुलिस लाइन डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी के पद पर भी रामानंद मंडल व विजय कुमार गुप्ता की तैनाती की गयी है. वहीं, एसपी ललित मोहन शर्मा का कैमूर से वैशाली एसपी के रूप में तबादला किये जाने के बाद यहां हरिमोहन शुक्ला की एसपी के रूप में तैनाती की गयी है. इसमें एसपी के रूप में पदस्थापित किये गये हरिमोहन शुक्ला पहले भी कैमूर जिले के दोनों अनुमंडल भभुआ व मोहनिया के सीडीपीओ पद पर रह चुके हैं, उन्हें भभुआ व मोहनिया में कार्य करने का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा सिविल सर्जन के पद पर तैनात किये गये डॉ चंदेश्वरी रजक भी मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक रह चुके हैं और उन्हें भी कैमूर जिले में काम करने का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा पुलिस लाइन डीएसपी के रूप में तैनात किये गये रामानंद मंडल भी इस जिले में पहले काम कर चुके हैं और वे भभुआ थाना के थाना प्रभारी के रूप में तीन साल से अधिक समय तक पदस्थापित रहे हैं. यहां से तबादला होकर वह भोजपुर जिला के बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर गये थे. अब वह एक बार फिर कैमूर में लाइन डीएसपी के पद पर प्रमोशन के साथ आ रहे हैं. उक्त तीनों अधिकारी एसपी हरिमोहन शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक व डीएसपी रामानंद मंडल दोबारा इस जिले में प्रमोशन के साथ आ रहे हैं. उक्त तीनों अधिकारियों के जिले में कार्य करने के अनुभव का लाभ लोगों को मिलने की उम्मीद है, इसके अलावा डीटीओ चंदन चौहान के तबादले के बाद खाली हुए जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर किसी की तैनाती नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी करिश्मा कुमारी को डीटीओ का प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है