20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजातीय छात्रों को सरकार ने दिया तोहफा, जिले में बनेंगे पांच छात्रावास

जनजातीय छात्रों की पढ़ाई के लिए अब प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान पीएम युगा के तहत जिले के जनजातीय बहुलता वाले गांव में स्थित बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित पांच विद्यालयों में छात्रों के रहने के लिए छात्रावास बनाया जायेगा.

भभुआ नगर. जनजातीय समुदाय के छात्रों में शिक्षा के सुधार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है. जनजातीय छात्रों की पढ़ाई के लिए अब प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान पीएम युगा के तहत जिले के जनजातीय बहुलता वाले गांव में स्थित बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित पांच विद्यालयों में छात्रों के रहने के लिए छात्रावास बनाया जायेगा. छात्रों के छात्रावास निर्माण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रपोजल तैयार कर सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है, जल्द ही सरकार स्तर से मंजूरी मिलने के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा. दरअसल, बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिए राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया था. जारी निर्देश में कहा गया था कि अनुसूचित जनजाति के लिए सामाजिक आधारभूत संरचना स्वास्थ्य शिक्षा व जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जनजातीय बहुलता क्षेत्र वाले विद्यालयों में जनजातीय छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय छात्रावास का संचालन किया जाना है. साथ ही बिहार सरकार के निर्देश में कहा गया था कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनजातीय बहुलता वाले गांवों का सूची भी उपलब्ध करायी गयी है, इसलिए जनजातीय बहुलता वाले क्षेत्र के गांव में स्थित विद्यालयों में छात्रावास निर्माण करने के लिए जमीन चिह्नित किया जाये. = अधौरा, भगवानपुर, चैनपुर व चांद में होगा छात्रावास का निर्माण प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान के तहत जिले के चार प्रखंड चांद, अधौरा, भगवानपुर व चैनपुर में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. चारों प्रखंड में से तीन प्रखंड विद्यालय में व अधौरा प्रखंड में स्थित दो विद्यालयों में छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. = 15 से 18 आयु के बच्चे छात्रावास में रहकर करेंगे पढ़ाई प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत गांव अभियान प्रधानमंत्री युगा के तहत निर्माण होने वाले आवासीय छात्रावास में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं रहकर पढ़ाई करेंगे. पांचों विद्यालय मैं छात्रावास निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करते हुए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया है. = इन विद्यालयों में होगा छात्रावास का निर्माण प्रखंड विद्यालय चांद उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर अधौरा उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ाप अधौरा उच्च माध्यमिक विद्यालय बहैरा भगवानपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ चैनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमरकोन बोले अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कहा कि जनजातीय छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण के लिए पांच विद्यालयों को चिह्नित कर प्रपोजल बनाकर विभाग को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें