दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल

दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:29 PM

मोहनिया शहर. बुधवार को भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में पांच लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज किया गया. घायलों में अमरपुरा गांव निवासी मनोज कुमार, इनकी पत्नी बिंद देवी व पुत्र प्रिंस कुमार, मोहनिया थाना क्षेत्र के शुक्ला पिपरा गांव निवासी रामराज का पुत्र कृष्ण राम व धनंजय राम का पुत्र रोशन कुमार शामिल हैं. एक बाइक पर अमरपुरा गांव निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी व बेटे के साथ मुंडेश्वरी से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी बारे के समीप एक बाइक पर सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के शुक्ला पिपरा गांव निवासी रामराज के पुत्र कृष्ण राम, धनंजय राम के पुत्र रोशन कुमार की बाइक में टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइक पर बैठे सभी पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. वहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कृष्ण राम को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version