28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े

पिकअप लूट कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोचा

पिकअप लूट कर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोचा भभुआ सदर. वाहन चालक की पिटाई व कट्टे का भय दिखा मैजिक वाहन लूटकर भाग रहे पांच लुटेरों को सोनहन थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. सभी लुटेरे भभुआ शहर के बेलवतिया पोखरा से पिकअप चालक को गेंहू लादने के बहाने उजारी सिकठी गांव लेकर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में चालक के साथ लुटेरों ने मारपीट की और कट्टे का भय दिखाकर पिकअप लेकर भाग निकले. लेकिन, भागने के क्रम में पिकअप चला रहे लुटेरे ने बाइक सवार दो युवकों को धक्का मार दिया. इसी जानकारी पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पिकअप लेकर भाग रहे लुटेरों को रामपुर पुल के समीप दबोच लिया. धराये लुटेरों में भभुआ शहर के वार्ड 25 निवासी मुस्लिम सुलेमानी का बेटा राजू अली, कैफ इद्रीसी का बेटा फहीम अहमद, इरशाद खान का बेटा दिलशाद अहमद, सुहैल आलम का बेटा तंजीम आलम और इसिया चैनपुर निवासी मुस्लिम मियां का बेटा शमीम अहमद शामिल हैं. इस मामले में बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि चार तारीख की दोपहर तीन बजे सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के रहनेवाले नथुनी बिंद का बेटा जैसू बिंद भाड़े पर जाने के लिए बेलवतिया पोखरा पर अपना पिकअप वाहन लगाया था. इसी दौरान चार बजे एक लड़का आया और उजारी सिकठी गांव से गेंहू लादकर भभुआ लाने की बात कही, तो वह लड़के को वाहन के आगे बैठाकर गेंहू लादने उजारी सिकठी गांव चल दिया. गांव से पहले चार युवक मिले, तो पिकअप पर बैठे लड़के ने कहा कि सभी गेंहू जल्दी लाद देंगे. इसके बाद दो लड़के आगे बैठ गये और दो लड़के पिकअप के डाला पर चढ़ गये. जब गाड़ी लेकर उजारी सिकठी पहुंचा, तो लड़के कुछ आगे ले जाने के लिए कहा. बहुअन नहर पुल के पास पहुंचा, तो तीन लड़कों ने गाड़ी रोकने को कहा. उसके गाड़ी रोकते ही तीनों लड़के मारपीट कर गाड़ी से खींचने लगे. गाड़ी से खींचने के बाद उसकी कनपटी पर कट्टा सटा नहर में धकेल दिया और फिर पिकअप लेकर भाग निकले. =चालक ने पीछा कर पुलिस को दी सूचना एसडीपीओ ने बताया कि पिकअप चालक ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए एक बाइक सवार की मदद से पिकअप लेकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. इधर, सूचना मिलते ही सोनहन थाने के थानेदार राहुल कुमार दिनकर दलबल के साथ लुटेरों के पीछे लग गये. इसी बीच ग्रामीणों के चंगुल में आने से लुटेरों को रामपुर नहर पुल के समीप पकड़ लिया गया. = बाइक सवार दो युवकों को मारा धक्का पिकअप छीनकर भागने के क्रम में लुटेरों ने खनेठी गांव के समीप बाइक सवार रहे दो युवकों को भी जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से बहुअन गांव निवासी हनुमान बिंद के पुत्र बाबिल कुमार और सुखारी बिंद के पुत्र भरत कुमार घायल हो गये. धक्का मारकर भागने के क्रम में ही लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. = सभी लुटेरे पेशेवर अपराधी प्रेसवार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि धराये सभी लुटेरे पेशेवर अपराधी है, जो भाड़े पर चलने वाली गाड़ियों की रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस गिरोह ने इसके पूर्व भी सोनहन थाना क्षेत्र में एक चालक के साथ मारपीट कर उसकी कार लूट ली थी. उस वाहन के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. धराये लुटेरे भी पिकअप को लूटने के बाद कुदरा ले जानेवाले थे, जहां से गिरोह के अन्य सदस्य उसे खपाने के लिए कहीं और ले जाने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें