17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.60 क्विंटल गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के राधाखाड़ गेट के पास पुलिस ने 1.60 क्विंटल गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया

भगवानपुर. थाना क्षेत्र के राधाखाड़ गेट के पास पुलिस ने 1.60 क्विंटल गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. एक क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार तस्करों में अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरांव गांव निवासी सुदर्शन यादव का बेटा बालजीत यादव, चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घूमरदेव गांव निवासी स्व भोला सिंह का बेटा प्रमोद सिंह, यूपी के कानपुर जिले के बिठुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांभरपुर गांव निवासी रामकुमार निषाद का बेटा एवन निषाद, कानपुर जिले के ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत नत्थापुरवा गांव निवासी मोतीलाल निषाद का पुत्र दीपक निषाद व वाराणसी जिला क्षेत्र के चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपचंदपुर गांव निवासी मनोज यादव का बेटा गोलू यादव का नाम शामिल है. वहीं, इस धंधे का मुख्य सरगना बहादुर यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, पुलिस गांजा के खेप को ढोने में उपयोग में लायी जानी वाली डब्ल्यूबी 40 पी 2935 रजिस्ट्रेशन नंबर की कार जब्त किया है. साथ ही एक एंड्रॉयड व एक की-पैड मोबाइल, लोहे का एक तराजू, लोहे का एक बटखारा, 20 प्लास्टिक का टेप के साथ गांजा तैयार करने की कई अन्य सामग्री को भी पुलिस ने तस्करों के पास से बरामद किया है. इसकी जानकारी भगवानपुर थाने में एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नीले रंग की कार अधौरा की ओर से भगवानपुर की ओर चली आ रही है, जिसमें काफी मात्रा में गांजा जैसे अवैध मादक पदार्थ लदा हुआ है. इसके बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार व अपर थानाध्यक्ष रंजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने भगवानपुर-हनुमान घाट पथ पर घेराबंदी की. इसी क्रम में राधाखांड़ गेट के निकट से पुलिस ने रुकवा कर कार की डिक्की की तलाशी ली, तो उसमें टेप से बंधा हुआ कुल 46 बंडल गांजा है. इसके बाद पुलिस ने चालक तस्कर बालजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया, वहीं संबंधित कार को जब्त करते हुए उसमें पड़े मादक पदार्थ से संबंधित तमाम सामग्री को जब्त कर लिया. पुलिस ने बरामद हुए गांजा का जब माप तौल करवाया, तो उसका कुल मात्रा 94.553 किलोग्राम सामने आया. – तस्कर की निशानदेही पर घुमरेदव में पुलिस ने की छापेमारी प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर बालजीत यादव से गहनता के साथ पूछताछ की, जिसकी निशानदेही पर एसडीपीओ भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. इसके बाद उपाधीक्षक अनिकेत अमर, साइबर थाना भभुआ के नेतृत्व में बीएसएफ, क्यूआरटी व जिला बल की टीम को लेकर चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले अधौरा पहाड़ी के ऊपर बसे घुमरदेव गांव में पहुंची और वहां के जंगल में छापेमारी अभियान में जुट गयी. इस दौरान शेष उपरोक्त चार तस्करों को 62.414 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. – मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी एसपी ने बताया कि घुमरदेव गांव के जंगल में बड़े पैमाने पर गांजा तैयार करने का धंधा किया जा रहा था. यहां से पुलिस ने करीब डेढ़ क्विंटल से अधिक गांजा को बरामद किया. इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. इस अवैध धंधे का मुख्य सरगना बहादुर यादव है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें