चैनपुर. थाना क्षेत्र के घाटी गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. मृतक बच्ची घाटी गांव निवासी धर्मेंद्र बिंद की पांच वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी बतायी जाती है. घटना के संबंध में पता चला है कि धर्मेंद्र बिंद सुबह ही नाश्ता करने के बाद परिवार सहित खेत में काम करने चला गया. घर पर ही पूनम खेल रही थे. खेल-खेल में वह कब तालाब तक पहुंची, इसका किसी को पता नहीं चला. वह खेलते खेलते पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गयी, जब धर्मेंद्र बिंद परिवार सहित खेत से काम कर घर लौटे, तो देखा कि पूनम घर में नहीं है. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई. पास पड़ोस व पूरे गांव में परिजनों ने पूनम को ढूंढ़ा. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. गांव के सभी लोग पूनम को ढूंढ़ने में लग गये. इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर तालाब में पड़ी, जहां एक बच्ची का शव पानी की सतह पर पड़ा हुआ था. ग्रामीणों द्वारा पूनम के शव को तालाब के बाहर निकाला गया. – बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इधर, जैसे ही पूनम के मौत की सूचना उसके घर पहुंची. परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे. पूनम की मां रोती-रोती बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसे वहां मौजूद महिलाओं द्वारा संभालने का प्रयास किया जा रहा था. इस घटना के सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने को दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई की. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
तालाब में डूबने से पांच वर्षीया बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र के घाटी गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement