महुआ लदे पिकअप को रोकने पर तस्करों ने किया वनकर्मियों पर हमला

अधौरा में रविवार की रात 7.15 बजे अधौरा रेंज के वनपाल तथा पिकअप चालक पर हुए हमले में वन कर्मियों द्वारा छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वन कर्मियों द्वारा महुआ लदे पिकअप को रोकने के बाद महुआ धंधेबाजों की ओर से वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:59 PM
an image

भभुआ. अधौरा में रविवार की रात 7.15 बजे अधौरा रेंज के वनपाल तथा पिकअप चालक पर हुए हमले में वन कर्मियों द्वारा छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वन कर्मियों द्वारा महुआ लदे पिकअप को रोकने के बाद महुआ धंधेबाजों की ओर से वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, अधौरा रेंज के वनपाल कुनाल कुमार और चालक राजकुमार डिवीजन कार्यालय भभुआ से शाम को वापस अधौरा रेंज में लौट रहे थे, तभी गडके गांव के पास महुआ लदे वाहन पर इनकी नजर पड़ गयी. इसके बाद वन कर्मियों ने महुआ लदे वाहन का पीछा किया, लेकिन महुआ लदा वाहन सिकरी गांव में घुस गया और वन कर्मियों का वाहन आगे सिकरवार गांव की तरफ निकल गया. इधर, वनकर्मी जब अपना वाहन उधर से वापस लेकर लौटने लगे, तो वही पिकअप जिस पर महुआ लदा था सिकरी गांव में महुआ उतारने के बाद वापस लौटते दिखाई दिया. उसका पीछे करते करते वन कर्मियों का वाहन भी अधौरा बस स्टैंड तक पहुंच कर ओवरटेक कर पिकअप को रोकवाया और महुआ कहां गिराया गया, इसकी जानकारी लेने का प्रयास करने लगे. तभी पिकअप पर सवार लोगों द्वारा वन कर्मियों पर गाली-गलौज करते हुए डंडे तथा रॉड से हमला कर दिया गया, जिसमें वनपाल सहित चालक का भी सिर बुरी तरह फट गया. शोर मचाने पर जब अन्य लोग जुटने लगे, तो सभी पिकअप पर बैठकर भाग निकले. इसके बाद घायल वनकर्मी अधौरा थाना पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा में इलाज के लिए भेजा गया. इधर, इस मामले में सोमवार को अब वनपाल कुनाल कुमार तथा चालक राजकुमार द्वारा आयूब खां, महमूद खां, मकसूद खां तीनों पिता सागिर खां, सुहैल आलम पिता बबलू मिंया, नागा खां पिता नाजीर खां, सागिर खां पिता नामालू सभी ग्राम अधौरा के खिलाफ मारपीट कर घायल करने तथा गले से 140000 रुपये के सोने की चेन छीनने के मामले को ले नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. = घायल दोनों वनकर्मी अब खतरे से बाहर महुआ के धंधेबाजों द्वारा किये गये हमले के बाद बुरी तरह घायल वन कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम ने बताया कि दोनों वन कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया था. इसमें दोनों वन कर्मियों का सिर बुरी तरह फट गया है. उसे देखते हुए उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार, दोनों वनकर्मी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version