चोर सहित चार आरोपित गिरफ्तार
काली मंदिर की दानपेटी की चोरी में पुलिस ने कार्रवाई
काली मंदिर की दानपेटी की चोरी में पुलिस ने कार्रवाई
भभुआ सदर.
भगवानपुर थाना के समीप स्थित मां काली मंदिर की दानपेटी से चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी करनेवाले एक चोर समेत चार लोगों को पकड़ लिया है. मंदिर की दानपेटी से चोरी गये 17245 रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मंदिर की दानपेटी से चोरी में धराया चोर भगवानपुर निवासी मोहन साह का बेटा अनिल कुमार गुप्ता बताया जाता है, जबकि दानपेटी से निकले पैसे की बंटवारे में हनुमान घाट निवासी शंभु मल्लाह के बेटे नीरज कुमार, अकलू मल्लाह के बेटे नारायण मल्लाह और शोभन मल्लाह के बेटे सत्येंद्र मल्लाह को गिरफ्तार किया गया है.एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मंगलवार को भगवानपुर थाने के समीप स्थित माता काली मंदिर के सेवक भगवानपुर निवासी रघुनाथ लाल के बेटे दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उनके मंदिर से दानपेटी को चोर उखाड़ ले गये हैं और दानपेटी में लगभग 20 हजार रुपये थे. सूचना पर भगवानपुर थाने के थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनुशील कुमार ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की, तो मंदिर की दानपेटी उखाड़ ले जाने में धराये चोर का नाम आया. इसके बाद पुलिस ने जब आरोपित अनिल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने स्वीकार कर लिया कि मंदिर की दानपेटी को चुराने में उसका हाथ है.
पैसे बंटवारे में धराये तीन लोग
मंदिर की दानपेटी से चोरी के मामले में धराये चोर ने पुलिस को बताया कि वह मंदिर से दानपेटी को उखाड़ने के बाद वह उसे हनुमान घाट ले गया था. वहां उसने दानपेटी को तोड़कर उसमें से 1460 रुपये व रेजगारी पैसे निकाल अपने पास रख लिया. लेकिन, उसे दानपेटी से पैसे निकालते वहां मौजूद रहे तीनों ग्रामीणों ने देख लिया था. इसके बाद तीनों ग्रामीणों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए उसे भगा दिया. इसके चलते वह अपनी जान बचाकर घर भाग आया. इधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने दानपेटी के पैसे की चोरी में संलिप्त मानते हुए तीनों ग्रामीणों को भी उनके गांव से धर दबोचा और उनकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी गयी दानपेटी को भी बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर की दानपेटी को तोड़ने व रुपये की चोरी करने के मामले में धराया चोर अनिल गुप्ता पिछले साल भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है