11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन

आज होगी नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा, 17 मई तक प्रत्याशी नाम ले सकते हैं वापस

आज होगी नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा, 17 मई तक प्रत्याशी नाम ले सकते हैं वापस भभुआ नगर. सासाराम संसदीय क्षेत्र के नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम दिन मंगलवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार के पास दाखिल किया है. अंतिम दिन नामांकन करने वालों में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य के प्रत्याशी राजेंद्र पासवान, राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रत्याशी नंदलाल राम, निर्दलीय शशि, भूषण प्रसाद एवं निर्दलीय जनार्दन पासवान का नाम शामिल हैं. नामांकन की अंतिम तिथि के बाद आज यानी बुधवार को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की जायेगी और प्रत्याशियों के नाम की वापसी के लिए 17 मई तक तिथि निर्धारित की गयी है. इस दौरान कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. गौरतलब है कि सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए विगत सात मई से 14 मई नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. निर्धारित तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. अभी तक सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी समेत 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन पर्चा दाखिल के दौरान समाहरणालय परिसर में पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए सड़क एवं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्रॉप गेट बनाते हुए पुलिसबल प दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. = नामांकन करने वाले प्रत्याशी व पार्टी का नाम पार्टी – नाम भारतीय जनता पार्टी – शिवेश राम इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी – मनोज राम बहुजन समाज पार्टी – संतोष कुमार जनतंत्र आवाज पार्टी – पूनम देवी निर्दलीय – शिव शंकर रम भारतीय गांधी वादी पार्टी – संतोष कुमार खरवार पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक – बनारसी दास आजाद समाज पार्टी काशी राम – अमित पासवान जन जनवादी पार्टी – उजारन मुसहर बहुजन मुक्ति पार्टी – अमित कुमार निर्दलीय – जनार्दन पासवान निर्दलीय – शशि भूषण प्रसाद राष्ट्रीय समाज पक्ष – नंदलाल राम राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी – राजेंद्र पासवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें