26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एचएम समेत चार गुरुजी सस्पेंड, सात का वेतन कटा

Four Gurujis, including HM of Chafna and Chikta of Adhaura block of the district, have been suspended. At the same time, one day's salary of seven teachers has been cut.

भभुआ नगर. जिले के अधौरा प्रखंड के चफना व चिकटा के एचएम समेत चार गुरुजी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, सात शिक्षकों के एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है. यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी अधौरा सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव ने जिला पदाधिकारी के आदेश पर की है. कैमूर पहाड़ी पर बूथों के निरीक्षण के दौरान बीते 20 मार्च को डीएम व एसपी ने विभिन्न स्कूलों से दो एचएम समेत 11 शिक्षकों को अनुपस्थित पाया था. इसके बाद डीएम ने मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव ने उपरोक्त एचएम व शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव ने चफना व चिकटा विद्यालय के दो एचएम को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा दो शिक्षक को सस्पेंड किया गया है. साथ ही सात शिक्षकों के एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है. दरअसल, कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड के स्कूलों में शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं. यह शिकायत लगातार वहां के ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी अधिकारियों से की जाती रही है. लेकिन, शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सेटिंग के दम पर स्कूलों से गायब रहने के बावजूद उपस्थिति बनाकर वेतन उठाते रहते हैं. यह बात बीते 20 मार्च बुधवार को डीएम सावन कुमार को खुद अपनी आंखों से देखने को मिला था. डीएम बुधवार को कैमूर पहाड़ी पर बूथों का निरीक्षण करने गये थे. बीते 20 मार्च को डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा अधिकारियों की टीम के साथ बूथ के निरीक्षण के लिए जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय चफना पहुंचे थे, तो पता चला कि वहां के हेडमास्टर हरिशंकर पांडेय बगैर किसी सूचना के गायब थे. साथ ही उपस्थिति पंजी भी अपने पास ही रखते हैं. चफना में हेडमास्टर हरिशंकर पांडेय के अलावा चार शिक्षक प्रियंका कुमारी, अमित कुमार उपाध्याय, प्रेम शंकर सिंह व शिप्रा नामक शिक्षिका भी अनुपस्थित पायी गयी. उसके बाद डीएम जब निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सड़की पहुंचे, तो वहां भी प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. इसके बाद डीएम व एसपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारोदाग पहुंचे, तो भी पांच में से दो शिक्षक राहुल तिवारी व राजेंद्र बैध गायब पाये गये. इसी तरह अन्य विद्यालयों की जांच में गायब मिले कुल एचएम समेत 11 शिक्षक गायब पाये गये थे. इसके बाद डीएम ने सभी गायब पाये गये शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया था. – क्या कहते हैं सचिव इस संबंध में जानकारी देते अधौरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले में दो एचएम समेत चार शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है. वहीं, सात शिक्षकों का एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें