ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में किशोरी की मौत, चार लोग घायल
गुरुवार की सुबह मोहनिया-भभुआ सड़क पर स्थित बबुरा पुल पर तेज रफ्तार में आ रहे सीएनजी ऑटो और ईंट लदे ट्रैक्टर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी है. इस भिड़ंत में ऑटो में सवार एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी.
भभुआ सदर. गुरुवार की सुबह मोहनिया-भभुआ सड़क पर स्थित बबुरा पुल पर तेज रफ्तार में आ रहे सीएनजी ऑटो और ईंट लदे ट्रैक्टर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी है. इस भिड़ंत में ऑटो में सवार एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी. जबकि, इस हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार की महिला सहित चार लोग घायल हो गये. हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर मौके से भाग निकला. जबकि, धक्के से ट्रैक्टर ट्रॉली का एक पहिया भी टूट कर पुल पर जा गिरा. हादसे में मृत हुई किशोरी औरंगाबाद जिले के बारुण थानांतर्गत नयाटोला निवासी सागर चौधरी की बेटी प्रिया कुमारी बतायी जाती है. जबकि, घायलों में नयाटोला बारुण निवासी प्रमोद चौधरी का बेटा लवकुश कुमार व अमन कुमार, पत्नी आशा देवी और बेटी खुशबू कुमारी बतायी जाती है. हादसे के संबंध में पता चला है कि प्रमोद चौधरी के परिवार के लोग अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह बारुण से यूपी के सोनभद्र जिले के पवनी गांव निवासी रिश्तेदार जयप्रकाश चौधरी के घर जा रहे थे. परिवार ट्रेन से भभुआ रोड स्टेशन उतरा और स्टेशन से सीएनजी ऑटो में सवार होकर सभी भभुआ बस स्टैंड से खुलनेवाली सोनभद्र व रॉबर्ट्सगंज जानेवाली बस पकड़ने आ रहे थे. आने के क्रम में ही बबुरा पुल पर अचानक आगे जा रहे ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली का एक पहिया टूट गया और तेज रफ्तार से आ रहा ऑटो उससे टकरा पुल पर ही पलट गया. ऑटो के पलटने से उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें मौके पर जुटे लोगों की मदद से इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के क्रम में ही 16 वर्षीय प्रिया कुमारी ने दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. सदर अस्पताल में मृत घोषित कर दिये जाने के बाद सूचना पर पहुंची भभुआ पुलिस के एएसआइ प्रभाष कुमार द्वारा मृतका के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के नाते रिश्तेदार सहित परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. यहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है