कट्टा व कारतूस के साथ भभुआ के चार नबालिग लड़के पकड़ाये
मंगलवार की देर शाम घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आये भभुआ के चार नाबालिग लड़के को मोहनिया पुलिस ने एक कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
मोहनिया शहर. मंगलवार की देर शाम घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए आये भभुआ के चार नाबालिग लड़के को मोहनिया पुलिस ने एक कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार लड़कों में भभुआ वार्ड 18 के तीन लड़के है, तो एक भभुआ वार्ड 19 का शामिल है. जबकि, एक मोडिफाइड किया हुआ बाइक को भी जब्त किया गया है. इस मामले को लेकर मोहनिया थाने में डीएसपी दिलीप कुमार द्वारा प्रेसवार्ता की गयी. उन्होंने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिली कि घायल अवस्था में दो युवक अस्पताल आये हैं, जिनके साथ दो अन्य लड़के भी हैं. सूचना पर 112 पुलिस वाहन पर तैनात एसआइ शिव जी को दल बल के साथ भेजा गया, वहां पहुंचकर जब देखा गया तो दो लड़के घायल थे. जब घायल होने की बात पूछी गयी, तो लड़कों द्वारा झूठ बताया गया कि बाइक से गिर कर घायल हो गये हैं. इसके बाद जब तलाशी ली गयी, तो एक नाबालिग युवक के पास से कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ. जब कड़ाई से पूछा गया, तो लड़कों ने बताया कि भभुआ में कुछ लड़के के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें घायल हो गये और परिजनों के डर से भभुआ में इलाज न कराकर मोहनिया अस्पताल में इलाज के लिए चले आये. यहां पुलिस द्वारा सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा लड़कों के पास से बरामद एक मोडिफाइड बाइक और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है