कर्मनाशा. खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की सुबह जीटी रोड से बालू लदे चार ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया है, जिससे ट्रक चालकों व मालिकों में हड़कंप मचा है. पकड़े गये ओवरलोड ट्रकों से खनन विभाग को करीब 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. दरअसल, प्रशासन की सख्ती के बाद भी ओवरलोडिंग का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बालू के अवैध परिचालन व ओवरलोडिंग काे रोकने के लिए ही डिड़खिली स्थित टोल प्लाजा पर तीन शिफ्टों में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके बावजूद तिरपाल से ढंक कर या खुले में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन लगातार हो रहा है. इस समय दिन के उजाले में भी सुबह के वक्त बालू लदे ओवरलोड ट्रकें टोल प्लाजा पार कर यूपी सीमा में प्रवेश कर जा रहे हैं, जिसे देखते हुए खनन विभाग व पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान जीटी रोड पर चलाया गया. इस क्रम में बालू लदे चार ओवरलोड ट्रैकों को जब्त कर लिया गया है. पकड़े गये बालू लदे ओवरलोड चार ट्रकों से केवल खनन विभाग को करीब 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही इस अचानक हुई कार्रवाई से ट्रक चालकों व मालिकों में हडकंप मचा है. इस संबंध में खनन निरीक्षक नितिन रोशन ने बताया कि खनन विभाग व पुलिस द्वारा छापेमारी कर जीटी रोड से बालू लदे चार ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है. सभी ट्रकों को समेकित चेकपोस्ट के यार्ड में लगाया गया है. पकड़े गये ट्रकों से खनन विभाग को करीब 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है