21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी समेत चार लोगों की मौत, हीट स्ट्रोक की आशंका

आसमान से आग बरस रही है. पारा 48 के आसपास पहुंच गया है. हीट स्ट्रोक से लगातार लोगों की जान जा रही है. गुरुवार को जिले में एक शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

मोहनिया शहर. आसमान से आग बरस रही है. पारा 48 के आसपास पहुंच गया है. हीट स्ट्रोक से लगातार लोगों की जान जा रही है. गुरुवार को जिले में एक शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. परिजनों के बताने के अनुसार यह अनुमान है कि शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी समेत जिन चार लोगों की मौत हुई, उनकी मौत हीट स्ट्रोक के कारण हुई है. जिस शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी की धूप व लू लगने से मौत हुई है, वह सातवें चरण के चुनाव के लिए भभुआ में चुनाव डयूटी के लिए योगदान देकर तपती दोपहरी में अपने घर लौटे थे. घर लौटने के कुछ दूर बाद ही उनकी मौत हो गयी. वहींए ट्रांसफॉर्मर लोड कर बंगाल जा रहे ट्रक चालक की बरहुली के पास मौत हो गयी. मोहनिया रामपुर गांव में घर में सोये एक व्यक्ति की लू लगने से मौत हो गयी. इसके अलावा अतरवलिया गांव में एक झोंपड़ी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसकी मौत की आशंका लू लगने से जतायी जा रही है. चार लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया उक्त सभी मौत की लू व धूप लगने से बतायी जा रही है. – पहला मामला पहला मामला मोहनिया के स्टूवरगंज बाजार का हैं. यहां मध्य विद्यालय के शिक्षक शनवज खान लोकसभा चुनाव ड्यूटी में योगदान करने के लिए भभुआ गये थे. उनकी ड्यूटी चैनपुर विधानसभा में पड़ी थी. भभुआ से योगदान कर चुनाव सामग्री लेकर बाइक से मोहनिया स्टूवरगंज आये. वहां घर पहुंच कर पानी पिये और इसके बाद गिर गये. इसे देख परिजन आनन फानन में शिक्षक को अस्पताल ले आये. अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक शिक्षक मूल रूप से दिनारा थाना के मुस्तफापुर गांव निवासी स्वर्गीय औरंगजेब खान के 50 वर्षीय पुत्र शाहनवाज खान बताये जाते है. उनका शव खबर लिखे जाने तक अस्पताल में पड़ा था. – दूसरा मामला दूसरा मामला मोहनिया प्रखंड के रामपुर गांव का हैं. यहां एक व्यक्ति अपने घर में सोया हुआ था. अचानक उक्त व्यक्ति का शरीर गर्म होने लगा. इसके बाद परिजन उक्त व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए मोहनिया के निजी अस्पताल ले आये. यहां डॉक्टर व्यक्ति की स्थिति देख जवाब दे दिये. इसके बाद परिजन व्यक्ति को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले आये. यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक रामपुर गांव के स्वर्गीय राम सिंहासन मिश्रा का 58 वर्षीय पुत्र संचितानंद मिश्रा बताये जाते हैं. – तीसरा मामला तीसरा मामला मोहनिया के एनएच दो सेवा निकेतन के पास की है. यहां एक ट्रक चालक की लू लगने से मौत हो गयी. मृतक मुंबई निवासी जलधार सिंह का 62 वर्षीय पुत्र सुभाष चंद्र बताये जाते है. घटनास्थल पर पहुंचे मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि ट्रक पर ट्रांसफाॅर्मर लोड था. ट्रांसफाॅर्मर देखरेख में कंपनी की तरफ से मुंबई से बंगाल लेकर जा रहे थे, तभी बरहूली सेवा निकेतन स्कूल के पास अचानक तबीयत बिगड़ गयी और ट्रक चालक की मौत हो गयी. हम लोगों को सूचना मिला तो पहुंच के कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. – चौथा मामला चौथा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के अतरवलिया गांव के पास की है. यहां 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर तरकियूस एक्का ने बताया कि एक अज्ञात 70 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, जो अतरवलिया नहर पर एक झोंपड़ी से बरामद किया गया. व्यक्ति कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. शव का कागजी प्रक्रिया करके पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. # क्या कहते हैं डॉक्टर मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर शाहिल राज ने बताया कि हमारी ड्यूटी में दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. इसमें एक शिक्षक थे. साथ आये परिजनों बताने के अनुसार शिक्षक की मौत लू व धूप लगने से प्रतीत हो रही है. रामपुर गांव से भी एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया था. प्रथमदृष्टया दोनों की मौत लू लगने व धूप लगने से लग रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है. – क्या कहते हैं डीएम डीएम सावन कुमार ने शिक्षक सह पीठासीन पदाधिकारी की मौत पर बताया कि मुझे पोलिंग ऑफिसर टू द्वारा यह जानकारी दी गयी कि उनके साथ डयूटी में लगाये गये पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी है. मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें