बेसमेंट व बगैर मानक के संचालित चार निजी विद्यालय होंगे बंद, लगेगा जुर्माना

जिला मुख्यालय भभुआ शहर में बगैर मानक के व बेसमेंट में संचालित हो रहे चार निजी विद्यालय बंद होंगे व बंद होने के साथ-साथ चारों विद्यालयों के निजी संचालकों पर 10000 से लेकर एक लाख रुपये तक जुर्माना भी लगेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:56 PM
an image

भभुआ नगऱ. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद एक बार फिर इसका असर देखने को मिला है. यहां जिला मुख्यालय भभुआ शहर में बगैर मानक के व बेसमेंट में संचालित हो रहे चार निजी विद्यालय बंद होंगे व बंद होने के साथ-साथ चारों विद्यालयों के निजी संचालकों पर 10000 से लेकर एक लाख रुपये तक जुर्माना भी लगेगा. साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने चारों विद्यालय के संचालकों को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए सूचित करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, जिले में बगैर निबंधन के संचालित हो रहे विद्यालयों पर अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर प्रभात खबर द्वारा 27 अगस्त को बगैर मानक के संचालित हो रहे हैं सैकड़ों विद्यालय शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इधर, खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर बगैर निबंधन के संचालित हो रहे निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया. यहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिले के दो निजी विद्यालय द गुरुकुल व द रेडिएशन बेसमेंट में, तो हैप्पी मॉडल व ग्लोरियस एकेडमी किड्स बगैर मानक के संचालित हो रहे हैं. इस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने संज्ञान लेते हुए चारों निजी विद्यालय संचालकों को जवाब तलब किया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर जवाब देते हुए विद्यालय बंद नहीं किया गया, तो 10000 से लेकर एक लाख तक जुर्माना वसूल किया जायेगा. गौरतलब है कि दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पढ़ते समय अचानक पानी भर जाने के कारण तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गयी थी. इसे देखते हुए विभाग ने बेसमेंट में संचालित हो रहा है निजी विद्यालय व कोचिंग संस्थानों पर भी कार्रवाई कर रही है. = चारों विद्यालय संचालकों ने इ-संवर्धन पोर्टल पर किया था आवेदन जिन चारों निजी विद्यालयों पर कार्रवाई हुई है, इन सभी चारों विद्यालय के संचालकों द्वारा विद्यालय निबंधन के लिए इ-संवर्धन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया है. किये गये ऑनलाइन आवेदन के बाद डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विद्यालय की जांच की गयी. जांच के दौरान डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान में पाया कि बगैर मानक व बेसमेंट में विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए डीपीओ ने बगैर मानक व बेसमेंट में संचालित हो रहे विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी किया है. बोले अधिकारी इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अमरेंद्र पांडे ने कहा कि बगैर मानक व बेसमेंट में संचालित हो रहे चार निजी विद्यालय बंद होंगे. संबंधित विद्यालय के संचालक से जुर्माना वसूल किया जायेगा. = इन निजी विद्यालयों में लगेगा ताला द गुरुकुल स्कूल भभुआ हैप्पी मॉडल स्कूल भभुआ द रेडिकेशन विद्यालय भभुआ द ग्लोरियस अकादमी भभुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version