बगैर सूचना के चार बीपीएससी शिक्षक विद्यालय से मिले फरार, होगी कार्रवाई
बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले बीपीएससी द्वारा चयनित चांद प्रखंड के बीउरी मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
भभुआ नगर. बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले बीपीएससी द्वारा चयनित चांद प्रखंड के बीउरी मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. चारों शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि लेखा सहायक चंदन कुमार गुप्ता द्वारा विगत 20 अगस्त को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीउरी का निरीक्षण किया गया था, जहां निरीक्षण के दौरान बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक रमेश कुमार, राजकुमार पांडे, कुमारी सरोज व रागिनी बगैर सूचना के एक साथ विद्यालय से गायब मिले हैं. इसलिए सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाये. गौरतलब है कि लगातार शिक्षा विभाग द्वारा जांच व कार्रवाई के बाद भी बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों में कमी नहीं आ रही है, आये दिन अधिकारियों की जांच में शिक्षक विद्यालय से बगैर सूचना के गायब मिल रहे हैं. खास बात यह है कि बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों में ज्यादातर बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक शामिल हैं और यह हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि आये दिन अधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के बाद दी जा रही रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो रहा है. हालांकि, बगैर सूचना के विद्यालय रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो रही है. इसके बावजूद बगैर सूचना के विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों की सिलसिला थमने की नाम नहीं ले रहा है, जिसका खुलासा अधिकारियों की जांच के बाद हो रहे हैं. विद्यालय में ऑनलाइन बनानी है हाजिरी विभागीय आदेश के आलोक में सभी शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने के बाद ऑनलाइन हाजिरी बनानी होती है. इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के शिक्षक विद्यालय से गायब मिल रहे हैं. यहां लाख प्रयास के बाद भी शिक्षकों के विद्यालय से बगैर सूचना के गायब रहने वाला सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है