13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी चुराकर भाग रहे चार चोरों को पुलिस ने पकड़ा, दो हो गये फरार

थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार से शुक्रवार की रात मवेशी चोरी कर भाग रहे चोरों को चांद नहर पथ पर धड़हर पिपरी के पास से पिकअप पर लदे चोरी की दो भैंसों के साथ पुलिस ने चार मवेशी चोरों को पकड़ लिया

कर्मनाशा/ दुर्गावती. थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार से शुक्रवार की रात मवेशी चोरी कर भाग रहे चोरों को चांद नहर पथ पर धड़हर पिपरी के पास से पिकअप पर लदे चोरी की दो भैंसों के साथ पुलिस ने चार मवेशी चोरों को पकड़ लिया, जबकि दो चोर फरार हो गये. पुलिस ने दो मवेशी व एक पिकअप को कब्जे में कर लिया. गिरफ्तार चोरों में राम इकबाल मुसहर उम्र 45 वर्ष पिता स्व कालिका मुसहर ग्राम नसेज थाना कुदरा, विनोद मुसहर उम्र 35 वर्ष पिता स्व सन्मुख मुसहर ग्राम जैतपुरा थाना नुआंव, ओमप्रकाश नट उम्र 22 वर्ष पिता अंगद नट ग्राम बेलहरी थाना मोहनिया व पप्पू खान उम्र 48 वर्ष पिता हफीज खां ग्राम सिकंदरपुर थाना चैनपुर के निवासी हैं. इस मामले की जानकारी शनिवार को एसडीपीओ दिलीप कुमार ने दुर्गावती थाने में प्रेसवार्ता कर दी. एसडीपीओ ने बताया 12 जुलाई की रात में कर्मनाशा बाजार से मवेशी चोरी कर चांद नहर के रास्ता जाने की सूचना पर दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में थाने के पुलिस अवर निरीक्षक रामजीवन कुमार, एएलटीएफ टीम के पदाधिकारी विनय कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. उक्त वाहन का पीछा कर चांद नहर पथ पर धड़हर पिपरी के पास घेराबंदी कर मवेशी लोड पिकअप को रोका गया. वाहन में छह लोग सवार थे, जिसमें से चार को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पिकअप वाहन में लोड दो भैंस बरामद किया गया. पिकअप से बरामद दोनों मवेशियों की पहचान कर्मनाशा निवासी मुख्तार सिंह यादव के मवेशियों के रूप में की गयी. फरार चोरों में लपक नट पिता अंगद नट ग्राम बेलहरी थाना मोहनिया व काजू बताया गया है. फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पूर्व में अन्य कई जगहों पर हुई पशु चोरी मामले मेें शामिल होने की इन चोरों की संभावना है. पूछताछ के बाद मामले की जानकारी दी जायेगी. – पशु स्वामी को कमरे में बाहर से कर दिया था बंद कर्मनाशा बाजार निवासी मुख्तार यादव जब रात में भोजन करके अपने कमरे में सोने चले गये, तभी पशु चोरों ने उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और बाद में दरवाजे के निकट करकटनुमा घर में बंधी दो भैंसों को खोलकर ले गये और कहीं दूर कुल्हड़ियां आसपास ले जाकर भैंस को पिकअप पर लोड कर ले भागे. सुबह मुख्तार यादव का परिवार भैंसों को चारा देने के लिए घर से बाहर निकालने की कोशिश की, तो बाहर से दरवाजा बंद था. उन्होंने पड़ोस के लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा खुलावाया, तो देखा कि भैंस करकट वाले घर से गायब है. उसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि एक पिकअप पर लदी दो भैंस थाने में लायी गयी है, आकर अपने भैंस की पहचान कर लें. वहां जाने के बाद देखा गया तो वह भैंस मुख्तार की ही थी. उसके बाद पुलिस द्वारा दोनों भैंस को पशु स्वामी के हवाले कर दिया गया. – पशु चोरों की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई राज दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साल के अंदर करीब एक दर्जन लोगों के पशुओं की चोरी हुई है. उसका राज खुलने की संभावना बढ़ गयी है. इसीपुर निवासी राजवंश पांडे की 11 जून 2024 को एक भैंस व एक पाड़ी, कलवरिया गांव निवासी अरविंद कुमार की 17 दिसंबर 2023 को तीन भैंस, चंद्रशेखर यादव पिपरी की निवासी की छह माह पहले एक भैंस, रामदहीन यादव लरमा की तीन माह पहले एक भैंस, टेंगर यादव सरैयां निवासी की तीन भैंस, महेंद्र यादव सरैया की दो भैंस, आलियार पासवान लरमा की दो भैंस, कमलेश यादव सरैया की एक भैंस तथा महेंद्र यादव बढारी चांद की एक भैंस चोरी हुई है. इन सब भैंस चोरी मामला का खुलासा नहीं हो पाया था. लेकिन भैंस चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद अब भैंस चोर गैंग का खुलासा होने की संभावना बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें