25 जून से विद्यालय में नये तरीके से शिक्षकों व छात्रों की लगेगी हजीरी

शिक्षक विद्यालय से गायब नहीं रहे व छात्रों की उपस्थिति की जानकारी भी सही से दी जाये, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक नयी तरकीब लायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:04 PM

भभुआ नगर. शिक्षक विद्यालय से गायब नहीं रहे व छात्रों की उपस्थिति की जानकारी भी सही से दी जाये, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक नयी तरकीब लायी गयी है. अब जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, हेडमास्टर के साथ बच्चों की भी उपस्थिति अब नयी व्यवस्था के तहत लगायी जायेगी. इसमें ऑफलाइन की जगह अब सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अब ऑनलाइन दर्ज होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया है, साथ ही ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए विभाग द्वारा सभी स्कूलों में टैब उपलब्ध करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि अब तक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संबंधी आंकड़े लिये जा रहे थे. वहीं, 25 जून से मोबाइल एप के जरिये विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अध्ययनरत छात्रों का इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापकों को टैब भी उपलब्ध कराया जा रहा है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा अब तक की जा रही विभिन्न गतिविधियों की निगरानी इ- शिक्षा कोष के माध्यम से की जा रही है, जिसे बेहतर बनाते हुए इसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. इ-शिक्षा कोष पर दो चरणों में उपस्थिति दर्ज की जायेगी. इसमें पहले चरण के तहत जिला अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों, प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. इधर, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की सूचना मिलते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया है, वहीं, शिक्षकों के बीच यह चर्चा हो रही है कि अभी भी जिले के अधिकतर विद्यालयों में मोबाइल सेवा काम नहीं करती है, आखिर वहां किस नियम के तहत हाजिरी बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version