23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी ऑटो चालक की हत्या

The police have solved the murder of Shiv Ram, an auto driver of Betri eight months ago near Chhalka, two kilometers north of Kewan under Chainpur police station area

भभुआ कार्यालय. चैनपुर थाना क्षेत्र के केवां से दो किलोमीटर उत्तर छलका के पास आठ महीने पहले बेतरी के ऑटो चालक शिव राम की हत्या का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है. शिव राम की हत्या अवैध प्रेम संबंध में उसकी प्रेमिका द्वारा ही दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर 25 हजार सुपारी दे अपराधियों से करायी गयी थी. पुलिस ने शिव राम की हत्या में शामिल उसकी प्रेमिका व दूसरे प्रेमी व रिश्ते में लगने वाला भांजा हुड़री के संतोष कुमार, दुलहरा के गोलू कुमार, शिवराज कुमार, चैनपुर के कल्याणपुर के अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, उक्त हत्या को अंजाम देने वाला दुलहरा का सुपारी किलर विपिन सिंह पहले से जेल में बंद है. उक्त हत्याकांड को इन्हीं छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने जहां पांच को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक पहले से जेल में बंद है. इनके पास से पुलिस द्वारा दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. शनिवार को उक्त हत्याकांड के उद्भेदन की जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी. एसपी ने बताया कि भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय पुलिस की टीम ने उक्त हत्याकांड का उद्भेदन किया है, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. – ऑटो चालक से अवैध संबंध से प्रेमिका का भांजा रहता था नाराज एसपी ने बताया शिव राम का बेतरी के ही रहनेवाली एक महिला से अवैध संबंध था. शिव राम अधिकतर उसके घर ही रहता था. प्रेमिका का भांजा संतोष शिव राम व उक्त महिला के अवैध संबंध से नाराज रहता था. क्योंकि, रिश्ते में भांजा लगने वाला संतोष उक्त महिला से बाद में प्रेम करने लगा था. इधर, शिव राम की प्रेमिका उसके व्यवहार से नाराज हो गयी और संतोष के प्रेमजाल में फंस गयी और संतोष के साथ मिलकर शिव राम की हत्या की योजना बनायी. संतोष ने बताया कि उसका एक जानने वाला दुलहरा का विपिन सिंह नाम का आदमी है, जो सुपारी लेकर हत्या करता है. प्रेमिका ने शिव राम की हत्या के लिए 25 हजार रुपये संतोष को देने पर राजी हो गयी. संतोष दुलहरा के विपिन सिंह को 25 हजार में हत्या करने की सुपारी दे दी. शिव राम ऑटो चलाने का काम करता था. सुपारी किलर विपिन ने शिव राम की हत्या के लिए अपने तीन और सहयोगी दुलहरा के गोलू, शिवराज व कल्याणपुर के अमित को अपने साथ ले लिया. 25 जुलाई को विपिन और अमित शिव राम के ऑटो को मोहनिया में देवर्जीखुर्द के लिए बुक किया और अपने सहयोगी शिवराज व गोलू को केवां नहर से ऑटो के पीछे लग जाने के लिए कहा. इधर, सुपारी देने वाले संतोष को कहा कि आज तुम्हारा काम हो जायेगा. तुम एकता चौक पर आ जाओ और अपनी आंख से शिव राम की हत्या देख लो. संतोष एकता चौक पर आ गया और वह भी उसी ऑटो में बैठ गया. ऑटो जब केवां नहर पर पहुंचा, तो गोलू व शिवराज भी ऑटो के पीछे लग गये. केवां से दो किलोमीटर उत्तर जब ऑटो सुनसान जगह पर पहुंचा, तो पेशाब करने का बहाना कर गाड़ी रोकवा विपिन व उसके सहयोगियों ने चाकू से गोद-गोद कर शिव राम की हत्या कर दी. – महिला के बार-बार प्रेमी बदलने के कारण हत्याकांड का हुआ खुलासा एसपी ने बताया कि शिव राम की हत्या करने के बाद सुपारी किलर विपिन अपने सहयोगियों के साथ अपने गांव चला गया. वहीं, संतोष लौट कर बेतरी में शिव राम की प्रेमिका के पास पहुंचा और उसे उसकी हत्या की पूरी दास्तान सुनायी और दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए नागपुर में रहने लगे. नागपुर से उक्त दोनों गुजरात पहुंचे, जहां उक्त महिला का एक और जानने वाला व्यक्ति रहता था. गुजरात पहुंचने पर दोनों काम कर रहे थे. इसी दरम्यान उक्त महिला का गुजरात में रहकर काम कर रहे उस युवक से प्रेम हो गया, जिसके यहां वे दोनों गये थे. संतोष को यह नागवार गुजरा कि उक्त महिला ने उसे छोड़कर गुजरात के उस लड़के से प्रेम करने लगी. संतोष इससे नाराज होकर वापस अपने घर लौट आया और पुलिस को अज्ञात नाम से चिट्ठी लिखा, जिसमें शिव राम की हत्या के लिए उक्त महिला के तीसरे प्रेमी गुजरात के रहने वाले युवक को जिम्मेदार बताया. पुलिस उस चिट्ठी पर जब उक्त महिला को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह किस तरह से संतोष के साथ मिलकर शिव राम की हत्या सुपारी किलर के जरिये करायी थी. शिव राम की हत्या में उसके गुजरात वाले प्रेमी का कोई दोष नहीं है. इधर, पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसके बाद हत्या में शामिल अमित, गोलू व शिवराज को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य सुपारी किलर विपिन सिंह के बारे में पता चला कि वह हत्या के बाद से ही शराब के मामले में जेल में बंद है. संतोष ने भी पूछताछ में बताया कि वह गुजरात वाले युवक को उक्त महिला के साथ प्रेम संबंध को देख फंसाने के लिए झूठा चिट्ठी भेजा था. उसने ही उक्त महिला के साथ मिलकर सुपारी किलर विपिन के माध्यम से शिव राम की हत्या करायी थी. – पुलिस लगातार महिला के पति पर कर रही थी शक एसपी ने बताया कि शिव राम व उक्त महिला का प्रेम संबंध जगजाहिर था और इसी कारण से उक्त महिला का पति उससे दूर मुंबई में रहता था. पुलिस को अंदेशा था कि उक्त महिला का पति ही उसके अवैध प्रेम संबंध से नाराज होकर शिव राम की हत्या करायी है और इसी क्रम में पुलिस भभुआ से मुंबई तक अनुसंधान में जुटी हुई थी, लेकिन उसके पति के खिलाफ पुलिस को कोई भी पुख्ता सबूत हाथ नहीं लग रहा था. लेकिन, इसी बीच उक्त महिला के बार-बार प्रेमी बदलने के कारण संतोष द्वारा खुद से लिखी गयी चिट्ठी ही उक्त हत्याकांड के उद्भेदन का कारण बन गयी और पुलिस ने उक्त हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. – सभी पुलिसकर्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इसमें उच्च कोटि का अनुसंधान करते हुए पुलिस की टीम द्वारा उक्त हत्याकांड का उद्भेदन किया गया है, इसके लिए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार को गृह विभाग से पुरस्कृत करने के लिए पत्र भेजा जायेगा. वहीं, अन्य पुलिस कर्मी चैनपुर थानेदार विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, डीआइयू की टीम व शामिल सिपाही सुनील कुमार, दीपक कुमार, रमेश विश्वकर्मा व हवलदार संदीप कुमार को मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें