कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां जायेंगी परिभ्रमण पर
कैमूर न्यूज : जिले के कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी
कैमूर न्यूज : जिले के कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी भभुआ नगर. जिले के कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. जनवरी महीने में कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राएं राज्य स्थित पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगी. इधर, कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को भ्रमण कराने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ठाकुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान को निर्देश जारी किया है. कहा है कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं को शैक्षणिक परिभ्रमण कराया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसी भी जिले से छात्रों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराने की सूचना प्राप्त नहीं है. इसे लेकर आगामी जनवरी माह में कस्तूरबा विद्यालय की सभी छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण करना अति आवश्यक है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि परिभ्रमण से संबंधित फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है