12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : शहर में होगा जीआइएस सर्वे, हर घर से होगी टैक्स की वसूली

Kaimur News : भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में या तो संपत्तियां दर्ज नहीं हैं या फिर आवासीय भवन के नाम पर व्यवसायिक उपयोग हो रहा है, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा. क्योंकि, शहर के हर गृह स्वामी को अब टैक्स जमा करना होगा, वह भी उसके भवन के उपयोग और उसके साइज के लिहाज से.

Kaimur News : भभुआ सदर. भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में या तो संपत्तियां दर्ज नहीं हैं या फिर आवासीय भवन के नाम पर व्यवसायिक उपयोग हो रहा है, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा. क्योंकि, शहर के हर गृह स्वामी को अब टैक्स जमा करना होगा, वह भी उसके भवन के उपयोग और उसके साइज के लिहाज से. ऐसा इसलिए कि नगर पालिका ऐसी संपत्तियों का पता करने के लिए पहली बार नगर का ज्योग्राफिकल इंफार्मेशन सिस्टम (जीआइएस) सर्वे कराने जा रही है, जिसके बाद न सिर्फ ऐसी संपत्तियों का पता चल सकेगा. बल्कि उनसे नगरपालिका उसी के अनुसार टैक्स भी वसूल सकेगी.

Kaimur News : जीआइएस सर्वे से संबंधित दी जानकारी

इसको लेकर सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय सभागार में जीआइएस सर्वे को लेकर आयी दो सदस्यीय टीम ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय और वार्ड पार्षदों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जीआइएस सर्वे से संबंधित जानकारी दी. टीम में सहायक नगर परियोजना पदाधिकारी रवि शंकर सिंह और टाउन सुपरवाइजर अंकित कुमार थे. दरअसल, शहर में अभी करीब 12 से 15 हजार भवन बने हुए हैं. लेकिन, नगर पर्षद में इसमें से सिर्फ 8 हजार भवन ही दर्ज हैं. नतीजा इतने ही घरों द्वारा संपत्तिकर, जलकर आदि चुकाया जा रहा है. लेकिन, इस सर्वे के बाद शहर में बने भवनों व मकानों का पता चल जायेगा और फिर नगर पर्षद सभी से टैक्स की वसूली कर सकेगी. इस संबंध में सहायक परियोजना पदाधिकारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि जीआइएस सर्वे एक सैटेलाइट के माध्यम से होगा. इसमें शहर की संपत्ति मकान, कच्चा, पक्का, कितनी मंजिल और कितना वर्ग फीट में बना हुआ है. यदि छत पर टॉवर लगा हुआ है, तो इसकी जानकारी भी सामने आयेगी. इससे उस भवन की आय और उससे लिया जाने वाला टैक्स भी पूरा-पूरा वसूल किया जा सकेगा. जीआइएस सर्वे को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में नप अध्यक्ष विकास तिवारी, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मंटू सिंह, वार्ड पार्षद मनेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Kaimur News : डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा भभुआ नगर पर्षद

जानकारी के अनुसार, जीआईएस सर्वे के तहत नगर पर्षद भभुआ के हर घर का सर्वे डिजिटल तरीके से होना है. साथ ही घर में प्रॉपर्टी नंबर प्लेट लगायी जायेगी. यह एक तरह से डिजिटल सर्वे है, जो जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम बेस मेप के तहत होगी. जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम ( जीआइएस) मैपिंग से नगर पर्षद भभुआ की सभी व्यवस्थाएं डिजिटल हो जायेगी. नप इओ ने बताया कि शहर के आवासों का जीआइएस सर्वे कराया जा रहा है. इससे भवन कितनी जगह में बना है और उसका क्या उपयोग हो रहा है, यह सब सर्वे के बाद पता चल जायेगा. इसके बाद उसी अनुसार नगर पर्षद उस भवन से संपत्ति और जलकर की वसूली करेगी. इसके अलावा इस स्मार्ट वर्किंग व्यवस्था से नगर पर्षद भभुआ क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली सड़कों, स्ट्रीट लाइट, संपति, नालों, शौचालयों, पार्कों व अन्य डाटा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया जायेगा. इस प्रकार एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकार की सूचना सरलता से प्राप्त होगी. इस पर प्राथमिकता के आधार पर तय होनेवाले कार्य के लिए निर्णय लिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें