अमीनों को दें विशेष प्रशिक्षण : डीएम
भरखर आंबेडकर शेड के प्रांगण में डीएम ने किया पौधारोपण
भरखर आंबेडकर शेड के प्रांगण में डीएम ने किया पौधारोपण मोहनिया सदर. प्रखंड के भरखर पंचायत मुख्यालय में अवस्थित पंचायत सरकार भवन में अमीनों के चल रहे 30 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने जमीन की मापी करा अमीन की गुणवत्ता को परखा व उनसे भू मापी की जानकारी हासिल करते हुए दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिया गया कि वे 10-10 अमीनों का ग्रुप बना कर विशेष सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दें. साथ ही व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दें, जिससे कि जहां भी भू मापी कराने के लिए जाएं, वहां आसानी से लोगों को समझा कर भू मापी से संबंधित मामलों का सफलता पूर्वक निष्पादन कर सकें. कहा कि इनका पब्लिक रिलेशन मधुर होना चाहिए. क्योंकि, मापी के दौरान अक्सर विवाद उत्पन्न होने की संभावना ज्यादा रहती है. भले ही इनको विशेष भू मापी करनी है, लेकिन अमीन को सरल एवं व्यावहारिक होना बेहद जरूरी है. साथ ही जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन के बगल अवस्थित आंबेडकर शेड के प्रांगण में पौधारोपण भी किया. # मुखिया ने किसानों को बिजली कनेक्शन दिलाने की लगायी गुहार पंचायत सरकार भवन पर उपस्थित पंचायत के मुखिया द्वारिका सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन दिलाने की गुहार लगायी. मुखिया की ओर से जिलाधिकारी को बताया गया कि किसानों द्वारा बिजली कनेक्शन लेने के लिए विभाग को आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन किसानों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. इससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि भरकर में बड़े रैयती किसान हैं, जिनके कृषि का कार्य बिजली पर ही आधारित है. यदि उनको बिजली कनेक्शन मिल जाता है, तो बिजली विभाग को एक अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों को आसानी से कनेक्शन दिलाने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है