आज से सरकारी विद्यालयों के छात्रों को छुट्टी, निजी में नहीं
आज से जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को छुट्टी दे दी जायेगी, हालांकि विद्यालय बंद के दौरान यानी ग्रीष्म अवकाश अवधि के दौरान 15 अप्रैल से 15 मई तक सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक नौवीं व 11वीं में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा
भभुआ नगर. आज से जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को छुट्टी दे दी जायेगी, हालांकि विद्यालय बंद के दौरान यानी ग्रीष्म अवकाश अवधि के दौरान 15 अप्रैल से 15 मई तक सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक नौवीं व 11वीं में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. वहीं, यदि 11वीं पास छात्र-छात्राएं भी पढ़ना चाहते हैं तो विद्यालय बंद के दौरान विद्यालय में आकर दो घंटे पढ़ाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं, केके पाठक के विभाग ने साफ कर दिया है कि गर्मी की छु्ट्टी केवल छात्रों के लिए है, शिक्षकों के लिए नहीं. टीचर प्रतिदिन की तरह स्कूल आयेंगे और कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास संचालित करेंगे. साथ ही मिशन दक्ष के तहत भी क्लास चलाये जायेंगे. एक तरह से कहा जाये तो सरकारी स्कूल के शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी इस बार नहीं मिलेगी. वहीं, सरकारी विद्यालयों में छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन जिले के निजी विद्यालय संचालित होंगे व निजी विद्यालयों में छुट्टी मई के दूसरे सप्ताह से दी जायेगी, यानी सरकारी विद्यालयों की छुट्टी जब समाप्त होगी और सरकारी विद्यालय खुल जायेंगे, तब निजी विद्यालय के छात्रों की छुट्टी रहेगी. इसे लेकर यह लोगों में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि 15 मई के बाद कैमूर जिला पूरी तरह से हीट वेव व लू की चपेट में रहता है, जहां हीट वेव व लू का असर मई महीने के प्रथम सप्ताह से ही प्रारंभ हो जाता है, जबकि दूसरे सप्ताह में तो हीट वेव व लू जिले में सुबह 8:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक जबर्दस्त चलती है, यानी जिला जब हीट वेव व लू की चपेट में रहेगा, तब सरकारी विद्यालय में दिये गये ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी समाप्त हो जायेगी. इसकी लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही है. = ग्रीष्मावकाश में विद्यालयों की होती रहेगी साफ-सफाई इधर, ग्रीष्मावकाश अवधि के दौरान माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग संचालन करने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली अप्रैल से 25 मई के बीच विशेष कक्षाएं संचालित करते हुए विशेष परीक्षा ली जायेगी. जारी निर्देश में कहा है कि 15 अप्रैल से 15 मई यानी ग्रीष्मावकाश की अवधि में नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय परिसर में विशेष कक्षा पूर्वाह्न 8:00 बजे से 10:00 बजे तक संचालित की जायेगी. जारी निर्देश में कहा है कि विद्यालय मैं पदस्थापित सभी शिक्षक पूर्वाह्न 8:00 बजे के पूर्व विद्यालय में प्रवेश करेंगे व कक्षा संचालन के बाद ही विद्यालय से प्रस्थान करेंगे. जारी निर्देश में कहा है कि यदि नौवीं व 11 वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थी भी विशेष वर्ग संचालन में आते हैं, तो उन्हें भी विशेष कक्ष में शामिल किया जाये. साथ ही आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश अवधि के दौरान भी आइसीटी लैब विद्यालय में संचालित की जायेगी व हाउसकीपिंग के माध्यम से विद्यालयों की साफ सफाई भी नियमित रूप से की जायेगी. = छुट्टी के दौरान छात्रों को तैयार करना होगा होमवर्क आज से यानी 15 अप्रैल से सरकारी विद्यालयों में हो रही ग्रीष्म अवकाश छुट्टी के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को छुट्टी अवधि के दौरान शिक्षक द्वारा दिये गये होमवर्क को तैयार करना होगा व विद्यालय खुलने के बाद छात्रों के होमवर्क की जांच भी की जायेगी. गौरतलब है की पिछले वर्ष अप्रैल व मई महीने में विद्यालयों का संचालन मॉर्निंग में किया गया था. जबकि, इस बार विद्यालय का संचालन बगैर मॉर्निंग हुए बिना ही ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी दे दी गयी है.