20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देने पर छह विद्यालयों के एचएम के वेतन निकासी पर लगी रोक

भागीय आदेश के बाद भी रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान संबंधी उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करने पर जिले के आधा दर्जन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई हुई है.

भभुआ नगर. विभागीय आदेश के बाद भी रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान संबंधी उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करने पर जिले के आधा दर्जन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई हुई है. उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने को लेकर छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के वेतन निकासी पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने तक रोक लगा दी गयी है. इधर विभागीय आदेश के बाद भी विपत्र जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के वेतन निकासी पर रोक लगाने के लिए डीपीओ एसएसए अमरेंद्र पांडे ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से कई बार पत्र के माध्यम से उपयोगिता प्रमाण पत्र ( डीसी विपत्र) जमा करने के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन, खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक वर्ष 2022 में रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान हेतु आपके विद्यालय के खाते में उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र (डीसी विपत्र) उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण राज्य कार्यालय में उपयोगिता प्रमाण पत्र (डीसी विपत्र) जमा नहीं हो पा रहा है. जबकि, वर्ष 2022 में रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान हेतु आपके विद्यालय के खाते में राशि उपलब्ध करायी गयी थी. साथ ही आदेश में कहा गया है कि ( डीसी विपत्र) जमा नहीं करने के कारण आपका वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. = खाते में राशि रहने के बाद भी एचएम समय से नहीं करते खर्च विभाग द्वार प्रधानाध्यापकों के खाते में समय से राशि भेज दी जाती है, इसके बावजूद प्रधानाध्यापक राशि को खर्च नहीं करते हैं. यानी राशि खाते में पड़े रह जाते हैं, वहीं विभाग द्वारा जब उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि की मांग की जाती है, तो प्रधानाध्यापक आनन फानन में राशि खर्च करते हैं. इसके कारण उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा नहीं होने के साथ कार्य भी संतोषजनक नहीं हो पाता है. बोले अधिकारी– इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र पांडे ने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर आधा दर्जन प्रधानाध्यापकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई भी की जायेगी. इन विद्यालयों के एचएम के वेतन निकासी पर लगी रोक प्रखंड विद्यालय चांद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिउरी मोहनिया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महरो रामगढ़ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिझुआ रामगढ़ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुअर रामगढ़ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनार रामगढ़ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें