20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोते को लेकर जा रहे दादा की ट्रक के धक्के से मौत

A grandfather riding a bike was killed after being hit by a truck near Karmanasa canal bend on Monday morning

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नहर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह ट्रक के धक्के से पोटा को लेकर जा रहे बाइक सवार एक दादा की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव निवासी शामू यादव के रूप में हुई है. बाइक को मृतक का बेटा चला रहा था, इस घटना में बाइक सवार युवक और उसके पोते की जान बाल-बाल बच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, शामू यादव अपने पोते को गोद में लेकर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. बाइक उनका बेटा चला रहा था. कर्मनाशा नहर मोड़ के पास जीटी रोड पर एक ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. ट्रक के धक्का मारने के बाद बाइक सवार तीनों सड़क किनारे गिर गये. जब तक लोग मौके पर पहुंचते, तब तक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक तेजी से मोहनिया की ओर निकल गया. इधर, घटना में छोटा बच्चा व बाइक चालक कुछ दूर फेंका गये और वह दोनों बाल-बाल बच गये. लेकिन, शामू यादव को गंभीर चोट आ गयी. शामू के शरीर से ब्लड रिसाव होने लगा. वहीं, घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुड़ गयी और घटना की जानकारी दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ को दी गयी. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ मौके पर पहुंच गयी और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया. दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल व्यक्ति का चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद शामू की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने शामू को सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया. शामू जब जिला अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वृद्ध की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, शव को देखने के लिए मृतक के दरवाजे पर जुट गये. वहां परिजनों के चीख पुकार से मौजूद लोग की आंखें नम हो गयी. मृतक के शव को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें