मुंडेश्वरी में शादी संपन्न होने के बाद लौट रहे दूल्हा पक्ष पर हमला
रविवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी में शादी संपन्न होने के बाद इ-रिक्शा से कृष्णापुर (हरीपुर) लौट रहे दूल्हा पक्ष के लोगों के पकड़ से तीन बाइकों पर सवार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दुल्हन को ले भागने का असफल प्रयास किया गया
भगवानपुर. रविवार की दोपहर स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी में शादी संपन्न होने के बाद इ-रिक्शा से कृष्णापुर (हरीपुर) लौट रहे दूल्हा पक्ष के लोगों के पकड़ से तीन बाइकों पर सवार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दुल्हन को ले भागने का असफल प्रयास किया गया. वहीं, बाइक सवारों द्वारा दूल्हा पक्ष के लोगों के साथ मारपीट भी की गयी. वह तो गनीमत रही कि इसी बीच सरैयां गांव निवासी कमलेश सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) खुद के गांव से बाइक पर सवार होकर भगवानपुर आ रहे थे, वहीं डायल 112 नंबर की पुलिस वाहन भी इस दौरान भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ पर गश्त कर रहा था. उन्हें देख तीनों बाइक सवार घटनास्थल से अपनी-अपनी बाइकों को स्टार्ट कर आनन-फानन में मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद दूल्हा पक्ष नयी-नवेली दुल्हन को लेकर थाने पहुंचा और इस घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी. घटना के संबंध में सरैयां गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक कमलेश सिंह ने बताया कि जब मैं अपनी बाइक से भगवानपुर बाजार जा रहा था तो देखा कि अलग-अलग बाइक पर सवार तीन युवक इ-रिक्शा में बैठी दुल्हन को खींचकर खुद की बाइक पर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. विरोध करने पर दूल्हे पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कर रहे हैं. यह देख मैंने जब डांट-फटकार लगानी शुरू की, तो सभी बाइक सवार मौके से फरार हो गये. इस बीच सामने से पुलिस भी डायल 112 नंबर वाहन से पहुंच गयी. इससे पहले सभी तीन बाइक सवार फरार हो गये थे. राजस्थान प्रांत के पाली जिला क्षेत्र अंतर्गत सोजत सिटी थाने के बोयल गांव निवासी दूल्हे बिनोद कुमार के पिता जोरा राम ने बताया कि अब से महज एक-दो दिन पहले ही मेरे बेटे की शादी एक महिला के माध्यम से शादी तय हुई थी. इसको लेकर मेरे द्वारा करीब 20 हजार रुपये शादी के कपड़ों की खरीदारी के लिए दुल्हन पक्ष को दिया गया था. मगर अब मुझे इसमें गहरी साजिश लग रही है. गौरतलब है कि पूर्व में भी अलग-अलग प्रदेशों से यहां पहुंचे दूल्हों की मुंडेश्वरी में कई बार शादी होने की बात सामने आयी है. इसमें ज्यादातर शादियां फर्जी ही साबित हुई हैं. बार-बार कयास लगाया जाता रहा है कि स्थानीय जिला क्षेत्र में कुछ ऐसे गिरोह हैं, जो शादी कराने के नाम पर दूल्हा पक्ष के लोगों से धन उगाही करने का काम कर रहे हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर कुल तीन युवक इ-रिक्शा को फॉलो करते हुए दुल्हन को खींचकर उसे ले भागने के फिराक में थे, वे गिरोह के ही थे. संभवतः दुल्हन भी इसमें शामिल है. फिलहाल पुलिस दुल्हन से पूछताछ कर रही है. वहीं, दुल्हन किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस इस शादी की घटना से जुड़े कुछ और लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है