11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड को बंधक बनाकर 286 बोरा गेहूं की डैकती

नीय थाना क्षेत्र के बघिनी गांव के समीप स्थित एक गोदाम के गार्ड को बंधक बना 286 बोरा गेहूं डकैतों द्वारा डकैती कर ली गयी है. ट्रक लगाकर 10 से अधिक की संख्या में डकैत बड़े आराम से गोेदाम से गेहूं के 286 बोरे को ट्रक पर लोड कर दिये.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बघिनी गांव के समीप स्थित एक गोदाम के गार्ड को बंधक बना 286 बोरा गेहूं डकैतों द्वारा डकैती कर ली गयी है. ट्रक लगाकर 10 से अधिक की संख्या में डकैत बड़े आराम से गोेदाम से गेहूं के 286 बोरे को ट्रक पर लोड कर दिये. इसके बाद बंधक बनाये गये गार्ड को गमछा खोल मुक्त कर ट्रक लेकर फरार हो गये. डकैत पहले गोदाम के पिछले हिस्से से सीढ़ी लगाकर गोदाम में प्रवेश कर गार्ड को बंधक बना खेत में ले गये और इस दौरान अन्य डकैत ट्रक लगाकर गेहूं से भरा बोरा लादने में जुट गये. बोरा लादने के बाद बंधक बने गये गार्ड को मुक्त कर फरार हो गये. उक्त डकैती के मामले में गार्ड बहादुरा गांव निवासी संजय चौधरी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये बयान में बंधक गार्ड ने बताया है कि करीब एक महीने से दसौति रोड नहर में बघिनी गांव के सामने अजय सिंह के गोदाम में रात्रि प्रहरी के रूप में ड्यूटी करता हूं, आठ जुलाई को करीब 7:00 बजे गोदाम पर आकर ड्यूटी कर रहा था, तभी रात में करीब 1:00 बजे गोदाम के दक्षिणी तरफ की दीवार को फांद कर एक व्यक्ति कूदा, जिसकी आवाज सुनकर टॉर्च जलाकर देखा, तो पीछे से एक और व्यक्ति दीवार फांद कर गोदाम में घुस गया, फिर दोनों मिलकर मेरा हाथ मेरे ही गमछे से बांध दिया और गोदाम के करीब 50 मीटर की दूरी पर ले जाकर खेत में बैठा दिया और मुझे धमकाने लगे और कुछ समय बाद मेरा मोबाइल और टार्च भी छीन लिया. कुछ देर बाद देखा गोदाम का ताला तोड़ शटर खोलने के बाद बड़ी गाड़ी गोदाम की तरफ आयी, गोदाम से आ रही आवाज से ऐसा लग रहा था कि पांच से 10 लोग हल्ला गुल्ला कर रहे हैं, फिर करीब एक घंटे बाद इन दोनों व्यक्ति ने मुझे पकड़ कर दसौति नहर से पसपिपरा मोड़ के पास ले जाकर छोड़ दिया और धमकी देते हुए बोला कि चुपचाप घर चले जाओ और किसी को कुछ नहीं बताना वरना बहुत बुरा होगा. फिर मैं वहां से आलोक सिंह के गोदाम पर गया, जहां के रात्रि गार्ड हरि पासी को पूरी बात बतायी, तो उसने कहा तुम तुरंत अपने गोदाम पर जाओ और देखभाल करो, तो मैं वहां से वापस अपने गोदाम पर चला आया. सुबह में इसकी सूचना अपने सुपरवाइजर को दी. सूचना पर सुपरवाइजर गोदाम पहुंचकर जांच की गयी, तो गोदाम से 286 बोरा गेहूं का बोरा गायब था. फिर हम लोग इसकी सूचना पुलिस को दी. # सीढ़ी लेकर ट्रक से पहुंचे थे अपराधी बघिनी गांव के समीप स्थित गोदाम से गार्ड को बंधक बना 286 बोरा गेहूं के लूट की घटना में अपराधी ट्रक लेकर पहुंचे थे, जिसके साथ ही एक बड़ा सीढ़ी भी साथ लेकर पहुंचे थे. गोदाम के दक्षिणी तरफ से सीढ़ी लगा कर प्रवेश किया और ट्रक पर गेहूं लोड कर लेकर चले गये. सीढ़ी गोदाम पर ही छोड़ गये. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. – मोहनिया पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल अपराध नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा गश्ती के लिए थाने को आधा दर्जन डायल 112 के पुलिस वाहन, तो दो बाइक भी दिया गया है. भले ही यहां की पुलिस द्वारा गश्ती करने का दावा किया जाता है, लेकिन इस घटना ने गश्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है. दसौति नहर पर स्थित गोदाम के गार्ड को बंधक बना करीब दो घंटे तक गेहूं को ट्रक पर लोड कर आसानी से लेकर भाग गये और पुलिस वाहन को इसकी भनक तक नहीं लगी. # सीसीटीवी का हार्ड ड्राइव भी ले गये अपने साथ बघिनी के समीप एक गोदाम से 286 बोरा गेहूं के लूट के दौरान अपराधी सीसीटीवी के स्टोरेज ड्राइव को भी अपने साथ लेकर चले गये. यहां सीसीटीवी कैमरा तो लगा है, लेकिन अपराधी इतने शातिर निकले की सीसीटीवी में कैद सभी तस्वीर को भी ड्राइव को तोड़कर अपने साथ ले गये. सूचना पर डीएसपी द्वारा पहुंचकर मामले की जांच की गयी है. – बोले एसपी इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त गिरोह द्वारा पहले भी इसी तरह से छड़ व धान के गोदाम से ट्रक लगाकर डकैती की गयी है. उसका सरगना आज भी फरार है, उसी गिरोह द्वारा इस लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें